Powered by myUpchar
योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश भय मुक्त अपराध मुक्त माफिया मुक्त बना:- मुकुल सिंह आशा
Under the leadership of Yogi Adityanath, Uttar Pradesh has become fear free, crime free and mafia free:- Mukul Singh Asha
Sat, 12 Apr 2025

हरदोई(अम्बरीष कुमार सक्सेना)
वार्ड गांव चलो अभियान के अंतर्गत घर-घर संपर्क अभियान में आज हरदोई नगर मंडल के वार्ड संख्या 5 के बूथ संख्या 252, 253 पर भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक मुकुल सिंह आशा , प्रवासी कपिल मोहन गुप्ता, सेक्टर संयोजक सुभाष गुप्ता,बूथ अध्यक्ष हरिहरबक्स नेता ने सर्वप्रथम बूथ पर स्थित श्री राम जानकी हनुमत धाम मंदिर प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाया, सभी ने मंदिर को स्वच्छ बनाया फिर बूथ पर मौजूद व्यापारियों राहगीरों व घर-घर संपर्क अभियान चलाकर माननीय योगी जी की 8 साल की सरकार की नीतियों योजनाओं से अवगत कराया।
जिला सहसंयोजक मुकुल सिंह आशा ने कहा कि देश व प्रदेश की डबल इंजन सरकार ने सभी वर्गों को एक साथ लेकर कार्य किया है पिछले उत्तर प्रदेश की 8 साल की सरकार ने उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश की राह पर अग्रसर किया है माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की अगुवाई में उत्तर प्रदेश भय मुक्त अपराध मुक्त माफिया मुक्त है,
महिलाएं अपने आपको सुरक्षित महसूस कर रही हैं रोजगार को लेकर विशेष प्रयास किए गए सरकारी नौकरियों की भर्ती ईमानदारी से कराई गई भ्रष्टाचारियों पर पूरी तरीके से लगाम लगाई गई आप सभी एक होकर 2027 में पुन उत्तर प्रदेश में माननीय योगी जी की सरकार बनाएं, इस मौके पर उमाकांत गुप्ता, मुन्ना गुप्ता, रूपेंद्र सिंह,दिवाकर दीक्षित, नरेश सक्सेना,अनिल कुमार, पुतान सक्सेना,अजय गुप्ता, सुनील सैनी, अमर जीत गुप्ता सहित कई लोग मौजूद रहे।