एमएलके पीजी कॉलेज बलरामपुर में स्नातक सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू, पहले दिन 215 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा
MLK PG College, Balrampur commences undergraduate semester examinations; 215 students appear on the first day
Wed, 10 Dec 2025
बलरामपुर | 10 दिसंबर 2025 सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु, सिद्धार्थनगर से सम्बद्ध एमएलके पीजी कॉलेज, बलरामपुर में स्नातक प्रथम सेमेस्टर बैकपेपर तथा तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर की मुख्य परीक्षाएं बुधवार से प्रारंभ हो गईं। परीक्षा के पहले दिन कुल 215 परीक्षार्थियों ने उपस्थित होकर परीक्षा दी, जबकि 8 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।
परीक्षा संचालन के लिए कड़ी व्यवस्था
महाविद्यालय के प्राचार्य एवं केंद्राध्यक्ष प्रो. जे.पी. पाण्डेय ने बताया कि परीक्षाओं के सुरक्षित और शुचितापूर्ण संचालन हेतु विशेष प्रबंध किए गए हैं।
-
कॉलेज की आंतरिक उड़नदस्ता टीम द्वारा मुख्य द्वार पर विद्यार्थियों की सघन तलाशी की जा रही है।
-
परीक्षा कक्षों में निगरानी बढ़ाई गई है और अनुशासन बनाए रखने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
प्रथम पाली की स्थिति
सह परीक्षा प्रभारी डॉ. सुनील कुमार शुक्ल ने बताया कि पहली पाली में मनोविज्ञान (पंचम सेमेस्टर) की मुख्य परीक्षा तथा बीबीए/बीसीए/कंप्यूटर साइंस के बैकपेपर आयोजित किए गए।
-
पंजीकृत 99 परीक्षार्थियों में से 96 विद्यार्थी उपस्थित रहे।
-
3 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए।
द्वितीय पाली की उपस्थिति
दूसरी पाली में मनोविज्ञान तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित हुई।
-
पंजीकृत 124 विद्यार्थियों में से 119 ने परीक्षा दी।
-
5 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

