उन्मुक्त चंद का मेजर लीग क्रिकेट 2025 में दमदार आगाज़, लॉस एंजिलिस नाइट राइडर्स के लिए जड़ा अर्धशतक

220 रनों के लक्ष्य का पीछा, टीम हारी लेकिन चमके उन्मुक्त
MLC के तीसरे मुकाबले में लॉस एंजिलिस नाइट राइडर्स ने सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के खिलाफ 220 रन का टारगेट चेज किया, लेकिन टीम को 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, इस मैच में उन्मुक्त चंद की विस्फोटक बल्लेबाज़ी ने सभी का ध्यान खींचा।
सिर्फ 32 गेंदों में 53 रन, दिखाया पुराना तेवर
नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करने आए उन्मुक्त चंद ने महज़ 32 गेंदों पर 53 रन की शानदार पारी खेली। उनका स्ट्राइक रेट 165.62 रहा। इस इनिंग में उन्होंने 4 छक्के और 4 चौके लगाए। यह अर्धशतक MLC 2025 में उनका पहला था और उन्होंने इस पारी के जरिए दिखा दिया कि उनमें अब भी दमखम बाकी है।
भारत के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान रह चुके हैं उन्मुक्त
उन्मुक्त चंद ने 2012 में अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत की कप्तानी करते हुए टीम को खिताब जिताया था। उन्होंने फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी और मैन ऑफ द मैच रहे थे।
भारत से संन्यास लेकर अमेरिका की राह
उन्मुक्त ने अगस्त 2021 में भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेकर संयुक्त राज्य अमेरिका का रुख किया। अब वह अमेरिकी नागरिक हैं और भारतीय टीम में वापसी के योग्य नहीं हैं। हालांकि, वह आईपीएल में खेलने के लिए पात्र हैं और उन्होंने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए भी अपना नाम दर्ज कराया है।
आईपीएल करियर की झलक
उन्मुक्त चंद ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) से की थी। बाद में वह राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस का भी हिस्सा बने। वे मुंबई इंडियंस की 2015 की आईपीएल विजेता टीम का हिस्सा थे। उन्होंने आखिरी बार 2016 में मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल खेला था।
घरेलू क्रिकेट में भी दिखाया हुनर
दिल्ली के पूर्व कप्तान रह चुके उन्मुक्त ने घरेलू क्रिकेट में उत्तराखंड का भी प्रतिनिधित्व किया है। अब अमेरिकी सरज़मीं पर वह MLC जैसे टूर्नामेंट्स में अपने अनुभव और प्रतिभा का जलवा बिखेर रहे हैं।