UNSC की रिपोर्ट से हुआ खुलासा: पहलगाम आतंकी हमले के पीछे लश्कर-ए-तैयबा का हाथ, पाकिस्तान बेनकाब

 
UNSC Report Exposes Pakistan's Lies: Lashkar's Role in Pahalgam Attack Unveiled

आज हम बात करेंगे एक ऐसे मुद्दे की, जो इन दिनों काफी ट्रेंड में है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने न सिर्फ भारत को हिलाकर रख दिया, बल्कि अब  (UNSC) की ताजा रिपोर्ट ने पाकिस्तान के झूठ की पोल खोल दी है। इस रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि पहलगाम हमला बिना लश्कर-ए-तैयबा की मदद के संभव ही नहीं था! आखिर क्या है इस हमले की पूरी कहानी? कैसे UNSC ने पाकिस्तान को दुनिया के सामने बेनकाब किया? और भारत अब क्या कदम उठाने वाला है ? चलिए, इस वीडियो में जानते है सारी details . 

22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में एक भयानक आतंकी हमला हुआ, जिसमें 26 बेगुनाह लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर tourist  थे। ये हमला bysran  घाटी में हुआ, जिसे ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ भी कहा जाता है। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली थी। लेकिन अब UNSC की निगरानी समिति की ताजा रिपोर्ट ने सनसनीखेज खुलासा किया है कि TRF कोई अलग संगठन नहीं, बल्कि पाकिस्तान समर्थित लश्कर-ए-तैयबा का ही एक मुखौटा है। जी हाँ, इस रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि पहलगाम हमला बिना लश्कर की मदद के संभव ही नहीं था। इस खुलासे ने पाकिस्तान की उस कोशिश को ध्वस्त कर दिया, जिसमें वो दुनिया को ये दिखाने की कोशिश कर रहा था कि वो आतंकवाद के खिलाफ है।  

5 मई 2025 को UNSC की एक क्लोज-डोर मीटिंग हुई, जिसमें पाकिस्तान ने पहलगाम हमले को लेकर भारत पर ‘फॉल्स फ्लैग’ का आरोप लगाया। यानी पाकिस्तान का दावा था कि ये हमला भारत ने खुद कराया ताकि पाकिस्तान को बदनाम किया जाए। लेकिन UNSC के सदस्य देशों ने इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया। इसके उलट, अमेरिका, फ्रांस, रूस और ब्रिटेन जैसे देशों ने पाकिस्तान से तीखे सवाल पूछे कि क्या इस हमले में लश्कर-ए-तैयबा का हाथ है? कुछ सदस्यों ने ये भी कहा  कि हमले में पर्यटकों को उनकी धार्मिक आस्था के आधार पर निशाना बनाया गया, जो बेहद निंदनीय है। UNSC की 1267 सैंक्शन्स कमेटी की मॉनिटरिंग रिपोर्ट में पहली बार TRF का नाम लिया गया और इसे लश्कर का हिस्सा बताया गया। इस खुलासे के बाद पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय मंच पर जमकर किरकिरी हुई।  

 ये कोई नई बात नहीं है कि पाकिस्तान आतंकवाद को पनाह देता रहा है। चाहे 26/11 का मुंबई हमला हो या पुलवामा हमला, लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे संगठन पाकिस्तान की शह पर भारत में आतंक फैलाते रहे हैं। UNSC की रिपोर्ट ने साफ कर दिया कि TRF, जिसने पहलगाम हमले की जिम्मेदारी ली, वो लश्कर का ही एक हिस्सा है। इतना ही नहीं, अमेरिका ने भी TRF को विदेशी आतंकवादी संगठन (FTO) घोषित कर दिया है। पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने भी माना कि उनका देश दशकों से आतंकवाद को फंडिंग करता रहा है। फिर भी, पाकिस्तान बार-बार झूठ बोलकर दुनिया को गुमराह करने की कोशिश करता है। लेकिन इस बार UNSC और अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने उसके झूठ को पूरी तरह बेनकाब कर दिया।  

पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाए। भारत ने सिंधु जल समझौता रद्द किया, वाघा बॉर्डर और हवाई क्षेत्र बंद कर दिया, और पाकिस्तानी नागरिकों पर भारत में प्रवेश पर रोक लगा दी। इसके अलावा, 7 मई को भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत PoK में आतंकी ठिकानों को नष्ट किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने साफ कहा कि हमलावरों और उनके आकाओं को सजा जरूर मिलेगी। भारत ने UNSC में भी पाकिस्तान के झूठे नैरेटिव को खारिज करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और पाकिस्तान को अपनी अवैध कब्जे वाली जमीन खाली करनी होगी। भारत की इस कूटनीतिक और सैन्य ताकत ने पाकिस्तान को बैकफुट पर ला दिया है।  

UNSC में फजीहत होने के बाद पाकिस्तान पूरी तरह बौखला गया है। उसने फतह और अब्दाली मिसाइलों का टेस्ट किया और परमाणु हथियारों की धमकी दी। लेकिन UNSC ने इन हरकतों को तनाव बढ़ाने वाला बताया। यहाँ तक कि पाकिस्तान का पुराना दोस्त चीन भी इस बार खुलकर उसका साथ नहीं दे रहा। पाकिस्तान ने खाड़ी देशों से मदद मांगी, लेकिन सऊदी अरब और UAE जैसे देशों ने भी तटस्थ रुख अपनाया। पाकिस्तान अब अकेला पड़ चुका है, और उसकी सेना गोला-बारूद की कमी से भी जूझ रही है। भारत की कूटनीति और सैन्य ताकत ने पाकिस्तान को हर मोर्चे पर घेर लिया है।  

तो UNSC की इस रिपोर्ट ने साबित कर दिया कि पहलगाम हमला पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की करतूत थी। भारत ने न सिर्फ सैन्य और कूटनीतिक मोर्चे पर पाकिस्तान को जवाब दिया, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी उसकी पोल खोल दी। अब सवाल ये है कि क्या पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज आएगा? या फिर भारत को और सख्त कदम उठाने पड़ेंगे? आपकी राय क्या है? कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। अगर आपको ये वीडियो पसंद आया, तो लाइक करें, अपने दोस्तों के साथ शेयर करें, और हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें। बेल आइकन दबाना न भूलें ताकि आपको हर नया वीडियो सबसे पहले मिले। मिलते हैं अगले वीडियो में, तबतक के लिए गुडबाय ।

Tags