श्री श्याम सूरी का असमय जाना हरिजन सेवक संघ की बड़ी क्षति:डा शंकर कुमार सान्याल
 

The untimely demise of Shri Shyam Suri is a great loss to the Harijan Sevak Sangh: Dr. Shankar Kumar Sanyal
The untimely demise of Shri Shyam Suri is a great loss to the Harijan Sevak Sangh: Dr. Shankar Kumar Sanyal
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पाण्डेय)। हरिजन सेवक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा शंकर कुमार सान्याल जी ने श्याम सूरी  को श्रृद्धांजलि देते हुए कहा कि कस्तूरबा विद्यालय के विकास में उनका बहुत बड़ा योगदान है।उपाध्यक्ष श्री नरेश यादव श्री लक्ष्मी दास सचिव उर्मिला बहन संजय राय  प्रबंधक डा निशा त्यागी ने उनके गुणों का बखान किया। महादेव भाई देसाई पुस्तकालय गांधी आश्रम दिल्ली की सीना शर्मा ने शोक सभा में 


कहा कि हरिजन सेवक संघ द्वारा संचालित कस्तूरबा बालिका विद्यालय, ओखला, दिल्ली के मैनेजर श्री श्याम सूरी जी के  देहावसान से पूरा हरिजन सेवक संघ परिवार इस दुख की घड़ी में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना और ईश्वर परिवार को इस दुख को सहने का संबल प्रदान करें । बांका बिहार के श्री प्रवीन प्रणव  ने विनम्र श्रद्धांजलि दी।


श्रीमती वंदना सिंह दिल्ली ने उन्हें नेक इंसान बताया। उत्तर प्रदेश हरिजन सेवक संघ की अध्यक्ष ने कहा कि  उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता ।बिंदेश्वरी विमल ने सत सत नमन करते हुए उन्हें याद किया।
श्री विनोद दुबे ने कहा कि उनका जाना संस्था के लिए बहुत बड़ा नुकसान है। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।


हरिजन सेवक संघ से जुड़े श्री श्रीभगवान शर्मा ने कहा कि हरिजन सेवक संघ का एक बहुत शक्तिशाली स्तंभ  आज दुनिया से चला गया है। जिसकी भरपाई करना बहुत मुश्किल है । महाराष्ट्र हरिजन सेवक संघ के अध्यक्ष श्री मोहन जोशी ने पूना से सूरी जी की असमय मृत्यु पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि अभी दो दिन पहले मीटिंग में भेंट हुई थी। विनोबा विचार प्रवाह परिवार से विमला बहन, हरिद्वार से कैलाश महाजन, सरस्वती भाई देवघर,  मधुसूदन जी, डा आर के पालीवाल श्री मिजाजी लाल श्री शिव विजय श्री  हरिश कुमार भोपाल ,के पी सिंह , विमल पाटिल ,राजदेव चतुर्वेदी ,अभिषेक पाठक, रामायण यादव आदि ने विचार व्यक्त किए।

गुजरात हरिजन सेवक संघ के अध्यक्ष श्री जयेश भाई पटेल ने सफाई विद्यालय में आयोजित शोक सभा में कहा कि सूरी जी के अंदर ऐसी प्रतिभा थी कि वे स्वयं से संसाधन जुटा लेते थे। श्री अजीत जाधव श्री संदीप भाई ,धीरू भाई पुरबिया प्रिया बहन मणि भाई विनय भाई मौजूद रहे। सेवाधाम उज्जैन के श्री सुधीर भाई गोयल ने कहा कि आदरणीय श्री सूरी जी के निधन से स्तब्ध हूं वे एकदम स्वस्थ और सकारात्मक मानसिकता वाले व्यक्ति थे ।विगत बैठक में उनसे मुलाकात हुई उनके अंदर कार्य करने की अद्भुत विलक्षण क्षमता थी उनकी क्षति केवल हरिजन सेवक संघ की ही नहीं अपितु हम सब की है ऐसे आत्मीय और हमारे सबके आदरणीय सूरी जी अपने पीछे अपने कार्यों की एक अद्भुत मिसाल छोड़कर गए हैं उनके कार्यों को निरंतर बनाए रखना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी मैं व्यक्तिगत रूप से सेवा धाम आश्रम की ओर से पुण्य आत्मा के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं परमपिता परमात्मा उनके परिवार को सांत्वना प्रदत्त करें।

Share this story