ए. के. टी. यू के चौक पर पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डा० ए पी जे कलाम की प्रतिमा का अनावरण
Unveiling of the statue of former President Bharat Ratna Dr. A P J Kalam at A.K.T.U. Chowk
Sat, 14 Dec 2024
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।ए. के. टी. यू के चौक पर पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डा० ए पी जे कलाम की आवक्ष कांस्य प्रतिमा का अनावरण क्षेत्रीय लोकप्रिय विधायक योगेश शुक्ला के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ।मंडलायुक्त डा०रोशन जैकब के सार्थक प्रयास से प्रथमेश कुमार उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा मूर्ति स्थापित की गई। मूर्ति के कलात्मक पक्ष की विधायक शुक्ला ने अंतरराष्ट्रीय मूर्तिकार के सानिध्य में भूरि भूरि प्रशंसा एवं सराहना की एवं अंतरराष्ट्रीय मूर्तिकार के सी बाजपेई को मिठाई खिलाकर सम्मान किया।
उक्त अवसर पर लखनऊ विकास प्राधिकरण के ज्ञानेंद्र वर्मा अपर सचिव,अजीत कुमार,सोम कमल, सीताराम,जानकीपुरम महासमिति के महामंत्री विनय कृष्णा पांडे के साथ संपूर्ण कार्यक्रम के सूत्रधार मुकेश कुमार,अमित बाजपेई के साथ स्थानीय गणमान्य की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।