गीता गोष्ठी समीक्षा बैठक में आगामी समारोह पर हुई चर्चा
गोण्डा। मालवीय नगर स्थित रामलीला मैदान के रामेश्वरम शिव मंदिर परिसर में आयोजित गीता गोष्ठी में गत पखवाड़े सम्पन्न हुए गीता रजत जयंती समारोह की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक की शुरुआत गीता श्लोकों पर नियमित चर्चा के साथ हुई। इसके उपरांत समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए गीता रजत जयंती समारोह के संयोजक इं. सुरेश दूबे ने कहा कि गीता गोष्ठी का नियमित साप्ताहिक आयोजन तथा प्रत्येक वर्ष दिसंबर माह में गीता जयंती समारोह का आयोजन निरंतर होता आ रहा है।
उन्होंने 14 दिसंबर को सम्पन्न रजत जयंती समारोह के सफल आयोजन के लिए गोष्ठी से जुड़े सभी सदस्यों को बधाई दी तथा आगामी वर्ष गीता जयंती समारोह को और अधिक भव्य, आकर्षक एवं प्रभावी स्वरूप देने के लिए गीता प्रेमियों से आयोजन की जिम्मेदारी संभालने का आह्वान किया।
चर्चा के दौरान उत्तम शुक्ल एवं पवन जायसवाल ने समारोह के लिए एक सक्रिय आयोजन समिति के गठन तथा नगर के अधिक से अधिक अध्यात्म प्रेमियों को गीता गोष्ठी से जोड़ने का सुझाव दिया। वहीं उपस्थित अन्य सदस्यों ने आगामी बैठक में गोष्ठी से जुड़े सभी सदस्यों की सहभागिता सुनिश्चित कर समारोह की रूपरेखा तय करने पर बल दिया। बैठक में उत्तम शुक्ल, अनिल सिंह, धीरेन्द्र प्रताप पाण्डेय, रमेश दूबे, अशोक जायसवाल, दिनेश तिवारी, श्याम अनुज द्विवेदी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
