यूपीडास्प परिवार द्वारा ज्येष्ठ मास में भव्य भंडारे का आयोजन

A grand bhandara organized by the UPDASP family in the eldest month
 
A grand bhandara organized by the UPDASP family in the eldest month
लखनऊ (प्रत्यूष पांडेय)। ज्येष्ठ मास के पंचम मंगलवार को उत्तर प्रदेश कृषि विविधीकरण परियोजना (UPDASP) परिवार की ओर से श्रद्धा और भक्ति से परिपूर्ण एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन राजधानी लखनऊ के गोमती नगर स्थित पिकप भवन में किया गया, जहां हज़ारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

इस भक्ति-पूर्ण आयोजन में डॉ. जयप्रकाश ने मुख्य यजमान की भूमिका निभाई। पूजन विधि का संचालन आचार्य हरि शरण दुबे और आचार्य आर. एल. पांडेय ने करते हुए भगवान हनुमान का षोडशोपचार पूजन संपन्न कराया। साथ ही संगीतमय सुंदरकांड पाठ ने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।

भंडारे में फाइनेंस हेड शैलेंद्र सिंह, मॉनिटरिंग एंड इवैलुएशन सेल की बीनू तिवारी, एग्रीकल्चर एक्सपर्ट डॉ. वी. पी. सिंह, डिजिटल डेवलपमेंट एक्सपर्ट राजश्री सिंह, पर्यावरण विशेषज्ञ जितेंद्र सिंह, पीए टू टीसी शिव शर्मा, स्टेनोग्राफर मनोज, अनुराग त्रिपाठी, आलोक, रवि, स्टोर इंचार्ज अनु सिंह, रिसेप्शनिस्ट पिंकी मिश्रा, एचआर विभाग के ए. एस. पांडेय, सोशल एक्सपर्ट रचना सरकार, अकाउंट विभाग से संदीप एवं तुषार पांडेय, मीडिया विभाग से आशुतोष, एमआईएस विभाग के तुषार रंजन, स्टेनोग्राफर साबिक और आलोक समेत पूरे यूपीडास्प परिवार ने सेवा में भागीदारी की।

इस धार्मिक आयोजन के माध्यम से संगठन ने एकजुटता, सामाजिक समर्पण और आध्यात्मिक आस्था का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया।

Tags