भारत सरकार से सभी हिन्दुओं की सुरक्षा के लिए तुरंत ध्यान देने का आग्रह किया
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।बंगलादेश में हिंदू और अल्पसंख्यकों के घर भयंकर अत्याचार हो रहा है। इससे हम सब सर्वविदित है और आहत भी। इसी क्रम में बांग्लादेश में हिंदू नरसंहार एवं भारत की सुरक्षा रणनीति विषय पर व्याख्यान एवं संवाद का आयोजन किया गया
इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता सुशील पंडित ने हिंदू आबादी के साथ हो रहे जघन्य अपराध और मानसिक वेदना के बारे में बताया। साथ ही साथ भारत सरकार से सभी हिन्दुओं की सुरक्षा के लिए तुरंत ध्यान देने का आग्रह किया। नहीं तो वो दिन दूर नहीं होगा, बाकी देशों की तरह बांग्लादेश भी हिन्दू विहीन हो जाएगा।
बांग्लादेश की हालिया घटना पर जहाँ एक व्यापक नरसंहार अपनी चरम अवस्था में है. जहां अल्पसंख्यक हिन्दू होना एक अभिशाप भर है ...जहां बच्चे से लेकर बूढ़े तक एक कतार में हैं कत्ल होने के ... वहीं दूसरी तरफ एक फेहरिस्त है ऐसे लोगों की जो अनभिज्ञ हैं वस्तुस्थिति से... जो नही जानते वर्तमान और न भविष्य की आशंकाओं को...बस उन्हीं के लिए जो भारत वर्ष में एक दूसरा कश्मीर नहीं होना देखना चाहते और जो जानना चाहते है कि बांग्लादेश में आज क्या कुछ घट रहा.....