नये लक्ष्य की ओर बढने का आग्रह किया
डा0 आर0 बी0 सिंह जी ने पार्टी के उदेश्य और समसामयिक मुद्दों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें 2027 की विधानसभा चुनाव पर फोकश करना होगा और विधानसभा चुनाव की तैयारियों की योजना बना कर आगे बढ़ना होगा।
प्रदेश अध्यक्ष आचार्य रमेश जी ने कार्य समीक्षा के दौरान संगठन विस्तार, सदस्यता अभियान, प्रदेश प्रकोष्ठों तथा जिला प्रभारियों एवं अध्यक्षों के कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्हें नये लक्ष्य की ओर बढने का आग्रह किया।
बैठक में युपी विधानसभा के उपचुनावों में भाग लेने पर सहमति नही बनी और यह विषय जिला समितियों पर छोड़ दिया गया। जिला समितियों से प्रस्ताव प्राप्त होने पर विचार किया जायेगा।जल्द ही पार्टी योजना एवं क्रियान्वन समिति का गठन करेगी तथा आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए एक सर्वेक्षण समिति का भी गठन किया जायेगा। सर्वेक्षण समिति विधानसभाओं का आकलन कर अपनी रिपोर्ट देगी।
आज की बैठक मे बिशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा0 सुनीत मिश्रा, राष्ट्रीय महासचिव श्री अध्यात्म सिंह, राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश प्रभारी श्री रमेश मिश्रा, राष्ट्रीय सचिव श्री राम किशोर चौरसिया, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री श्याम मूर्ति गुप्त, प्रदेश उपाध्यक्ष कैप्टन नरेंद्र सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष डा0 अरुण कुमार द्विवेदी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम सिंह, प्रदेश प्रवक्ता श्री सन्दीप शुक्ला, प्रदेश सचिव श्री शिव कुमार सिंह, प्रदेश सचिव श्री सुरेश यादव, प्रदेश सचिव श्री आनंद प्रताप सिंह, प्रदेश सदस्य श्री विनोद अग्रवाल, श्री केशव प्रसाद सिंह, श्री शैलेन्द्र सागर तिवारी, श्री राहुल यादव, श्री लक्ष्मी शंकर चौरसिया, जिला अध्यक्ष लखीमपुर श्री अजय कुमार राठौर, जिला उपाध्यक्ष पुश्पेन्द्र सिंह, जिला महासचिव राकेश वर्मा, श्री दौलत राम और श्री रवि कुमार भार्गव आदि उपस्थित रहे।