उत्तर प्रदेश कृषि विविधीकरण परियोजना यूपीडास्प परिवार द्वारा आयोजित किया गया विशाल भंडारा
Uttar Pradesh Agriculture Diversification Project: Huge Bhandara organized by UPDASP family
Tue, 18 Jun 2024

उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पांडेय)। ज्येष्ठ मास के चतुर्थ मंगलवार के शुभ अवसर पर उत्तर प्रदेश कृषि विविधीकरण परियोजना यूपीडास्प परिवार द्वारा विशाल भंडारा आयोजित किया गया। टेक्निकल कोऑर्डिनेटर डॉक्टर जयप्रकाश ने मुख्य यजमान की भूमिका निभाई।
आचार्य हरि शरण दुबे एवं आचार्य आर एल पांडेय ने हनुमान जी का षोडशोपचार पूजन करवाया। संगीतमय सुंदरकांड पाठ किया गया। इस अवसर पर फाइनेंस हेड शैलेंद्र सिंह, टेक्निकल असिस्टेंट डॉ राजेश वर्मा, मॉनिटरिंग एंड इवेलुएशन सेल की बीनू तिवारी, एग्रीकल्चर एक्सपर्ट डॉक्टर वी पी सिंह, डिजिटल डेवलपमेंट एक्सपर्ट राजश्री सिंह, पर्यावरण एक्सपर्ट जितेंद्र सिंह, पी ए टू टी सी शिव शर्मा, स्टेनोग्राफर मनोज, अनुराग त्रिपाठी, आलोक, रवि,स्टोर इंचार्ज अनु सिंह, एफ पी ओ सेल की सुशीला सिंह, रिसेप्शनिस्ट पिंकी मिश्रा, एचआर डिपार्टमेंट के ए एस पांडेय, सोशल एक्सपर्ट रचना सरकार, एकाउंट डिपार्टमेंट के डी एन मिश्रा, अनूप श्रीवास्तव ने पिकप भवन गोमती नगर लखनऊ में हजारों श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया।