उत्तर प्रदेश बॉयज टीम क्वार्टर फाइनल में पहुँची

 
उत्तर प्रदेश बॉयज टीम क्वार्टर फाइनल में पहुँची
(लखनऊ डेस्क – प्रत्यूष पाण्डेय)
आगरा में आयोजित 18वीं सब जूनियर नेशनल रोलबॉल चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश बॉयज टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने समूह के सभी लीग मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
लखनऊ रोलबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज वर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में देशभर से 22 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें चार ग्रुप में विभाजित किया गया है। पूल ‘ए’ में शामिल उत्तर प्रदेश टीम ने शुरुआत से ही अपना दबदबा बनाए रखा।

टीम ने अपने पहले मुकाबले में महाराष्ट्र को 7-0 से पराजित किया। इसके बाद केरल पर 9-1, तेलंगाना पर 15-0 और पांडिचेरी पर 13-1 की शानदार जीत दर्ज की। लीग चरण के आखिरी मैच में छत्तीसगढ़ को 25-0 से हराते हुए टीम ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

इस मुकाबले में डीपीएस लखनऊ के आरुष मिश्रा ने 3 गोल किए, जबकि जयपुरिया स्कूल गोमतीनगर के हर्ष पांडेय ने 1 गोल दागा।
टीम की सफलता पर उत्तर प्रदेश रोलबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश त्यागी, सचिव संतोष श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष रविंद्र कपिल, तथा लखनऊ रोलबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन की सचिव मंजू श्रीवास्तव और कोच नीरज श्रीवास्तव ने खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों का आत्मविश्वास और प्रदर्शन इस बात का संकेत है कि उत्तर प्रदेश टीम इस बार चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Tags