भाजपा युवा मोर्चा ने निकाली "तिरंगा बाइक यात्रा, अभिषेक गुप्ता बोले-सभी वर्गों के लिए मोदी सरकार ने किया काम
प्रधानमंत्री नरेंद्र ने मां भारती को विश्वगुरु बनाने में अपना सफल योगदान किया
अभिषेक गुप्ता ने कहा हमने खैराबाद में अल्प समय मे विकास के बहुत सारे कार्य करवाते हुए भाजपा पार्टी के प्रत्येक निर्देशो पर खरा उतरने का प्रयास किया है आज बाइक रैली में हमारे हजारों कार्यक्रताओं ने भाग लिया है इससे पहले भगवान राम जी की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भी पचासों हजार श्रद्धालुवों ने शोभा यात्रा में भाग लेकर कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दिया था।
ये सब जनता का प्यार व आशीर्वाद है जिससे हम सभी अभिभूत है, व दिल से सभी का आभार प्रकट करता हु। उत्तर प्रदेशनगरविकास व विद्युत विभाग के कैबिनेट मंत्री माननीय ए के शर्मा जी ने नगरपालिका खैराबाद का वीडियो अपनी फेसबुक आईडी से पोस्ट किया था जिससे हम सबको गर्व की अनुभूति हुई।इस दौरान नि. जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने कहा कि पूरे विश्व मे अपने कार्यों निर्णयों जन कल्याणकारी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र ने मां भारती को विश्वगुरु बनाने में अपना सफल योगदान प्रदान किया है। कार्यक्रम में मिश्रिख विधायक राम कृष्ण भार्गव,इंदु सिंह,भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सचिन मिश्रा,भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री अनूप विश्वकर्मा,जिला महामंत्री वैभव सिंह,अंशु मिश्र,समस्त नगरपालिका खैराबाद के सभासद,व अन्य भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए।