विकास कार्यो को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह 'धीरु' ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौपा प्रस्ताव,

डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों के देयको,बकाया एरियर तथा कर्मचारियों के वेतन हेतु अतिरिक्त धनराशि निर्गत करने,वीर विनय चौक से सेखुईकला,वीर विनय चौक से फुलवरिया बाईपास,वीर विनय चौक से मेवालाल पुलिस चौकी तक डिवाइडर के साथ चौड़ीकरण,भगवती गंज से जेल तक डिवाइडर के साथ चौड़ीकरण,झारखंडी पर ओवरब्रिज,बहादुरपुर रेलवे क्रासिंग पर फ्लाईओवर,मेवालाल पुलिस चौकी से नगर बालागंज तक डिवाइडर के साथ चौड़ीकरण,चुंगीनाका से एस एस बी तक रोड व पुल,पहवा ऐजेंसी से गेेल्हापुर मंदिर होते हुए
नहर बालागंज तक डिवाइडर के साथ चौड़ीकरण का प्रस्ताव रखा। नगरपालिका अध्यक्ष ने नगरपालिका के सीमा विस्तार हेतु अनुमति देने को भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखा इसके साथ ही नगरीय क्षेत्र में गौशाला खोलने,तालाब पोखरों का सौंदर्यीकरण करने विभिन्न वार्डों में सड़क निर्माण को लेकर भी प्रस्ताव दिया।
वित्तीय वर्ष 2025-26 में कराये जाने वाले तमाम विकास कार्यों में दीनदयाल योजना और नगरोदय योजना के तहत भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखा जिसमें ओपेन जिम का निर्माण,हाइमास्ट लाइट,मलिन बस्ती का विकास,थीम पार्क का निर्माण,सिटी का ब्रांडिग करना आदि सम्मिलित हैं। डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने मथुरा बाजार से श्रावस्ती को जोड़ने वाले मथुरा घाट के पुल निर्माण को लेकर भी मुख्यमंत्री से वार्ता की।