Powered by myUpchar

दो दिवसीय दौरे पर 20 मार्च को पहुंचेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ

CM Yogi Adityanath will arrive on a two-day visit on March 20
 
CM Yogi Adityanath will arrive on a two-day visit on March 20
बलरामपुर। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर जिले में गुरुवार को पहुंचेंगे। सीएम के आगमन को लेकर जिले में पुलिस प्रशाशन हाई अलर्ट पर रहेगा।20 मार्च को जिले तुलसीपुर क्षेत्र में स्थित शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचेंगे।

सीएम के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर है। वही मंदिर परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। देवी पाटन मंदिर के महंत मिथिलेश नाथ योगी ने बताया कि शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर सीएम योगी आदित्यनाथ का दूसरा घर भी है। सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को लगभग चार बजे तक मंदिर परिसर में पहुंचेंगे।

सीएम के आगमन को लेकर सभी व्यवस्थाओं को पुख्ता किया गया है। सुरक्षा के दृष्टि से पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की गई है। गुरुवार को जिले में सीएम योगी आदित्यानाथ होंगे। इस दौरान वह देवीपाटन मंदिर में प्रतिवर्ष चैत्र नवरात्रि के दौरान लगने वाले मेले के संबंध में अधिकारियों व मंदिर प्रशासन के लोगो के साथ बैठक करेंगे।

चैत्र नवरात्रि पर प्रति वर्ष पंचमी तिथि को रोटी बेटी के रिश्ते को मजबूत करते हुए पीर रत्ननाथ बाबा की यात्रा नेपाल राष्ट्र से आती है। इसलिए भी चैत्र नवरात्रि में लगने वाले मेले का विशेष महत्व होता है। सीएम के दौरे को लेकर राजनैतिक गलियारे में चर्चाओं का बाजार गर्म है। अभी हाल में ही भाजपा जिलाध्यक्षों की सूची पूरे प्रदेश में जारी हुई है। जिसके बाद सीएम का दौरा बढ़ गया है। दो दिवसीय दौरे पर जिले में पहुंच रहे सीएम योगी आदित्यनाथ भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे। ऐसे में वह पंचायत चुनाव के साथ साथ 2027 चुनाव के लिए भी कार्यकर्ताओं को मंत्र दे सकते है।

Tags