Powered by myUpchar
उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव बैंक ने अपनी 61वीं वार्षिक सामान्य निकाय बैठक में बांटा 75.68 करोड़ का लाभांश

उक्त बैठक में वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री सुरेश कुमार खन्ना, सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री जे.पी.एस. राठौर प्रमुख सचिव (सहकारिता) सौरभ बाबू आयुक्त एवं निबन्धक, सहकारिता उ0प्र0 अनिल कुमार सिंह (आई0एस0एस0), क्षेत्रीय निदेशक रिजर्व बैंक पंकज कुमार, सभापति उ0प्र0 कोआपरेटिव बैंक लि0, लखनऊ, जितेन्द्र बहादुर सिंह उपसभापति मनीष साहनी, नाबार्ड तथा सहकारिता विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण तथा प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। बैठक में बैंक के सभी संचालक, पार्टी पदाधिकारी, कोऑपरेटर्स, उपस्थित रहे। बैंक की विभिन्न ऋण योजनाओं से लाभान्वित बैंक के कतिपय ग्राहकों ने भी कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि टीम भावना के साथ आगे बढ़ना ही सहकारिता है तथा सहकारिता की भावना ही मनुष्य को अन्य प्राणियों से अलग बनाती है| मुख्यमंत्री महोदय ने उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव बैंक के 70 प्रतिशत से अधिक सीडी रेश्यो को बहुत अच्छा बताते हुए कहा कि इससे पता चलता है कि प्रदेश का किसान और कामगार बैंक के साथ जुडा है| मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में प्रदेश सरकार द्वारा प्रारंभ की गयी मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के माध्यम से रु० 5.00 लाख का बिना ब्याज और बिना गारंटी का ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है जिसमे अभीतक 32000 युवाओं को ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है| मुख्यमंत्री ने उ०प्र० कोआपरेटिव बैंक की प्रशंसा करते हुए कहा कि बैंक इस योजना से जुड़कर नये उद्यमी तैयार कर उत्तर प्रदेश के योगदान में मदद कर रहा है|
संसदीय कार्यमंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना जी ने उ०प्र० कोआपरेटिव बैंक के जिला सहकारी बैंकों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में किसानों की बैंकिंग एवं वित्तीय आवश्यकताएं पूर्ण किये जाने की प्रशंसा की|सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री जे.पी.एस. राठौर ने कहा कि सहकारी समितियां तथा सहकारी बैंक किसानों की समस्याओं के समाधान का केंद्र बन रही हैं| उ०प्र० कोआपरेटिव बैंक की पहचान आज वित्तीय प्रबंधन और अनुशासन के लिए है जिसके कारण बैंक के नेट NPA शून्य है और बैंक की सभी 40 शाखाएं लाभ में हैं |
बैंक के प्रबंध निदेशक आर.के. कुलश्रेष्ठ ने कहा कि बैंक आधुनिक बैंकिंग तकनीकों को अपनाकर सहकारी बैंकिंग को नए स्तर पर ले जाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। हम डिजिटल, मोबाइल और नेट बैंकिंग सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं, जो हमारे ग्राहकों को संपूर्ण लेनदेन को आसान बनाने में मदद करती हैं कार्यक्रम के अन्त में जितेन्द्र बहादुर सिंह, सभापति, उ0प्र0 कोआपरेटिव बैंक लि0, लखनऊ ने समस्त उपस्थित गणमान्य जनों एवं प्रतिभागियों को उनकी गरिमामयी उपस्थिति हेतु धन्यवाद ज्ञापित कियाद्य इस अवसर सतीश चन्द्र मिश्र, अपर सचिव/अपर प्रबन्ध निदेशक, धीरज चन्द्रा, मुख्य महाप्रबन्धक, यू0पी0सी0बी0, डॉ0 श्रद्वा करन, महाप्रबन्धक(प्रशासन), यू0पी0सी0बी0 एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।