Powered by myUpchar
उत्तर प्रदेश पुलिस को AI आधारित डिजिटल तकनीक के नवीन पहल हेतु ETGovernment DigiTech Award 2025 प्राप्त हुआ
Uttar Pradesh Police receives ETGovernment DigiTech Award 2025 for innovative initiative in AI-based digital technology
Wed, 19 Mar 2025

लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व एवं पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 श्री प्रशान्त कुमार के निर्देशन में उत्तर प्रदेश पुलिस डिजिटल तकनीक का अधिकाधिक उपयोग करके आमजन की सेवा में लगातार तत्पर है। इसी क्रम में महाकुम्भ 2025 में एआई आधारित Surveillance & Crowd Management System की नवीन पहल के लिए पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश पुलिस को प्रतिष्ठित ETGovernment DigiTech Award 2025 प्रदान किया गया है।
उल्लेखनीय है कि निम्नलिखित 05 सदस्यों की ज्यूरी द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस को इस इस अवार्ड के लिए चुना गया है:-
1- Shri Alkesh Kumar Sharma, Former Secretary, Ministry of Electronics & Information Technology, Government of India
2- Shri Rajiv Bansal, Former Secretary, Ministry of Civil Aviation, CEO, National Institute for Smart Government
3- Shri Shankar Aggarwal, Former Secretary, Ministry of Housing and Urban Affairs, Government of India
4- Dr. Hari Babu Srivastava, Former Director General, DRDO, Professor of Practice, IIT Delhi.
5- Shri Manoj Chugh, Former President - Group Public Affairs, Mahindra Group
दिनांक 18-03-2025 को नई दिल्ली में आयोजित 5th DigiTech Conclave & Award कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा नामित किए गए अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रयागराज, श्री अजयपाल शर्मा द्वारा उक्त अवार्ड प्राप्त किया गया है।
The Economic Times संस्था द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस को यह अवॉर्ड Best Use of AI/ML, Data Analytics and Emerging Technologies in Public Services श्रेणी में प्रदान किया गया है।