उत्तर प्रदेश पुलिस का श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सेवा का मॉडल अन्य प्रदेशों के लिए बन रहा उदाहरण
उज्जैन में 2028 में लगने वाले कुम्भ की तैयारियों के लिए मध्य प्रदेश पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रयागराज का किया दौरा, यूपी पुलिस के अधिकारियों के साथ की बैठक
यूपी पुलिस के अधिकारियों ने एमपी पुलिस के अधिकारियों को कुम्भ मेला में सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं की दी जानकारी
अन्य प्रदेश की पुलिस को उत्तर प्रदेश पुलिस के मॉडल को अपनाना चाहिए: तरुण कौशिक, पुलिस उपमहानिरीक्षक, एटीएस मध्य प्रदेश
![Uttar Pradesh Police's model of security and service of devotees is becoming an example for other states](https://aapkikhabar.com/static/c1e/client/86288/uploaded/c3120b8c39dd3b5ec88e786080e2c7ba.jpeg?width=963&height=540&resizemode=4)
यूपी पुलिस की तैयारियों को सराहा
उत्तर प्रदेश पुलिस की प्रयागराज महाकुम्भ में सेवा और सुरक्षा के व्यापक इंतजाम को देखने के लिए उज्जैन के वरिष्ठ अधिकारियों के एक दल ने प्रयागराज का दौरा किया। सहायक पुलिस आयुक्त श्री राजकुमार मीणा ने बताया कि मध्य प्रदेश पुलिस के उच्च अधिकारियों का एक दल उज्जैन में 2028 में लगने वाले कुम्भ की तैयारियों के मद्देनजर प्रयागराज महाकुम्भ 2025 की उत्तर प्रदेश पुलिस की व्यापक सुरक्षा व्यवस्था को देखने के लिए प्रयागराज आया था। इन अधिकारियों के साथ बैठक करके महाकुम्भ मेला क्षेत्र और प्रयागराज जनपद में मेला क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था संबंधित सभी जानकारी साझा की गई है। पुलिस उपमहानिरीक्षक, श्री तरुण कौशिक, एटीएस मध्य प्रदेश द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस तथा प्रयागराज पुलिस की सराहना की गई तथा यह भी कहा गया कि उत्तर प्रदेश पुलिस और मध्य प्रदेश पुलिस के आपसी सहयोग से कुम्भ को दिव्य, भव्य के साथ सुरक्षित भी बनाना है। उन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस की ट्रैफिक को लेकर पिछले करीब 3 साल से की जा रही तैयारियों को सराहते हुए उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस के अधिकारी सभी स्तर के पुलिस कर्मियों के रहने खाने तथा उनकी छोटी से छोटी जरूरतों का ध्यान रख रही है, जो सीखने लायक है।
साझा की गईं सुरक्षा संबंधी जानकारियां
सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया कि मध्य प्रदेश पुलिस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन जोन, मेंडल उमेश जोगा, पुलिस उपमहानिरीक्षक उज्जैन रेंज श्री नवनीत भसीन, उप पुलिस श्री अधीक्षक भारत सिंह यादव, उज्जैन एवं सूबेदार यातायात श्री निवेश मालवीय को कानून व्यवस्था, सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण, अनुमानित 40 करोड़ श्रद्धालुओ के बीच सुरक्षा और सुगमता के कार्यो के लिए आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस का विभिन्न तरह से इस्तमाल, साइबर क्राइम के ख़तरों से बचाना, जल पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था आदि कई तरह की जानकारी दी गईं। मध्य प्रदेश पुलिस से आये हुए अधिकारियों को आईसीसीसी और कुम्भ मेला क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का भ्रमण भी कराया गया।
उत्तर प्रदेश पुलिस के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने कुम्भ 2019 में भी श्रद्धालुओ की सुरक्षा और सेवा का नजीर पेश की थी । जिसकी सराहना देश -विदेश तक हुई थी। अब उत्तर प्रदेश अन्य देशो और प्रदेशो के लिए रोल मॉडल बन रही है जो प्रदेश के सभी पुलिस कर्मियों की कड़ी मेहनत का नतीजा है। महाकुम्भ-2025 में एक बार फिर उत्तर प्रदेश की पुलिस फ़ोर्स नया बेंचमार्क स्थापित करेगी