अयोध्या में उत्तर प्रदेश क्षेत्रीय व्यापार प्रदर्शनी (UPRTS) का भव्य आगाज़: स्थानीय उद्यमों को मिला राष्ट्रीय मंच

The Uttar Pradesh Regional Trade Show (UPRTS) grandly kicks off in Ayodhya: Local businesses get a national platform.
 
The Uttar Pradesh Regional Trade Show (UPRTS) grandly kicks off in Ayodhya: Local businesses get a national platform.
अयोध्या / लखनऊ डेस्क प्रत्यूष पाण्डेय। उत्तर प्रदेश सरकार के उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन विभाग और फिक्की (FICCI) के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश क्षेत्रीय व्यापार प्रदर्शनी (UPRTS) का उद्घाटन आज महर्षि महेश योगी रामायण विश्वविद्यालय, अयोध्या में हुआ। यह पहल अयोध्या और देवीपाटन मंडल की समृद्ध औद्योगिक एवं हस्तशिल्प परंपराओं को राष्ट्रीय पटल पर प्रोत्साहित करने और उन्हें नए अवसर प्रदान करने की दिशा में एक सशक्त कदम है।

मुख्यमंत्री का विज़न: रोज़गार देने वाला यूपी

उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि, उत्तर प्रदेश सरकार में एमएसएमई, खादी, ग्रामोद्योग, रेशम उत्पादन, वस्त्र मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री श्री राकेश सचान थे। उन्होंने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 'आत्मनिर्भर भारत' और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'रोजगार देने वाला यूपी' के विज़न पर प्रकाश डाला।

श्री सचान ने कहा स्थानीय कारीगरों और ODOP (वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट) को बढ़ावा देने के लिए हम उत्तर प्रदेश के हर जनपद में एक यूनिटी मॉल बनाने जा रहे हैं। इसका उद्देश्य ODOP उत्पादों, ग्रामीण और श्रमिक उत्पादों को एक ही मंच पर प्रदर्शित करना और बेचना है। इस वित्तीय वर्ष में, हम अयोध्या, मथुरा में एक-एक और कानपुर में तीन यूनिटी मॉल स्थापित करने की दिशा में बढ़ रहे हैं।"

उन्होंने बताया कि पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत प्रशिक्षण के दौरान ₹400 का भत्ता और ₹15,000 मूल्य के औजार/टूलकिट प्रदान किए जाते हैं, जबकि पीएम युवा योजना के तहत 95 हज़ार से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण और ऋण उपलब्ध कराए गए हैं।

zsdfvds

UORTS का उद्देश्य: लोकल फॉर वोकल

उत्तर प्रदेश सरकार के कमिश्नर एवं डायरेक्टर इंडस्ट्रीज, श्री के. विजयेंद्र पांडियन ने इस आयोजन के महत्व को स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का निर्देश है कि ऐसे आयोजन केवल नोएडा या दिल्ली तक सीमित न रहें, बल्कि सभी जिलों में आयोजित किए जाएँ ताकि 'वोकल फॉर लोकल' के सिद्धांत पर स्थानीय उत्पादों, विशेषकर ODOP और पीएम विश्वकर्मा से जुड़े कारीगरों के लिए एक बाज़ार विकसित हो सके।

श्री पांडियन ने बताया अयोध्या और देवीपाटन मंडल के लिए यह तीन दिवसीय UPRTS महर्षि महेश योगी रामायण विश्वविद्यालय परिसर में 17 से 19 अक्टूबर तक आयोजित हो रही है। इस दौरान 100 से अधिक बड़े व्यापारी स्थानीय व्यापारियों के साथ संवाद करेंगे। यहाँ तकनीकी सत्र और खरीदार-विक्रेता बैठकें (BSMs) भी होंगी।"

उन्होंने जोर दिया कि अयोध्या श्रद्धालुओं और पर्यटकों के आगमन के दृष्टिकोण से देश में प्रथम स्थान पर है, जो स्थानीय व्यापारियों के लिए सर्विस सेक्टर और फूड इंडस्ट्री में बेहतर परिणाम प्राप्त करने का एक बड़ा अवसर है।

अयोध्या: एक आर्थिक विकास का मॉडल

अयोध्या के महापौर श्री गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि "आज अयोध्या आधुनिकता का समन्वय करते हुए एक आर्थिक विकास के मॉडल के रूप में पूरी दुनिया के सामने उभरा है। जीएसटी कलेक्शन और विकास गति के मामले में अयोध्या उत्तर प्रदेश में अव्वल है।"

फिक्की के सीनियर मेंबर श्री रामकृष्णन ने अपने स्वागत संबोधन में MSME के महत्व को उजागर किया, जिसे वह संवाद, सहयोग और नवाचार का एक जीवंत नेटवर्क मानते हैं।

आयोजन विवरण:

  • अवधि: 17 से 19 अक्टूबर

  • आयोजक: उत्तर प्रदेश सरकार (उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन विभाग) और फिक्की (FICCI)

  • भागीदारी: 100 से अधिक क्षेत्रीय विक्रेता (ODOP और गैर-ODOP उद्यम)

कार्यक्रम में श्री भानु प्रताप सिंह, कुलपति, महर्षि महेश योगी रामायण विश्वविद्यालय, श्री रामचंद्र यादव, विधायक, रुदौली, और कंपनी सेक्रेटरी व इंसॉल्वेंसी प्रोफेशनल श्री अनुज तिवारी (जिन्होंने धन्यवाद प्रस्ताव में प्रभु श्रीराम के आर्थिक चिंतन को प्रस्तुत किया) की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का कुशल संचालन सुश्री मनीषा पांडेय द्वारा किया गया।

Tags