उत्तर प्रदेश की चमक 7वें नेशनल बैंडी फेडरेशन कप 2025 में, लखनऊ की बेटियों ने दिखाया दम
Uttar Pradesh shines in the 7th National Bandy Federation Cup 2025, daughters of Lucknow showed their strength
Sun, 18 May 2025

लखनऊ डेस्क (आर. एल. पाण्डेय)।
7वां नेशनल बैंडी फेडरेशन कप 2025 आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में आयोजित हुआ, जिसमें देशभर के 17 राज्यों—कर्नाटक, तेलंगाना, हरियाणा, केरल, गुजरात, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पुणे और छत्तीसगढ़ समेत—की टीमें बैंडी खेल के खिताब के लिए मैदान में उतरीं। इस प्रतियोगिता ने भारत में बैंडी की लोकप्रियता और इसमें उभरती युवा प्रतिभाओं की झलक को सामने रखा।
उत्तर प्रदेश की टीम टूर्नामेंट की सबसे प्रभावशाली टीमों में रही। विशेषकर अंडर-12 बालिका वर्ग में टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए मेज़बान तेलंगाना को हराकर स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा जमाया। इसके साथ ही, अंडर-17 बालिका और अंडर-19 बालक वर्ग में कांस्य पदक जीतकर राज्य ने अपनी पदक तालिका में उल्लेखनीय योगदान दिया।
लखनऊ की शरिया ने टूर्नामेंट में सात गोल दागे और टॉप स्कोरर बनकर सबका ध्यान खींचा। दूसरी ओर, गोलकीपर आशिर्या ने बेहतरीन डिफेंस का प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को कई मौकों पर जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। वहीं, अंडर-17 में लखनऊ की आराध्या का प्रदर्शन भी काफ़ी सराहा गया।
टीम के कोच नीरज श्रीवास्तव ने कहा कि यह चैंपियनशिप न केवल खेल के स्तर को ऊपर ले गई, बल्कि युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर भी प्रदान किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि बैंडी को जल्द ही भारत में अधिक मान्यता मिलेगी और यह खेल युवा खिलाड़ियों के लिए एक नई प्रेरणा बनेगा।
समापन समारोह में सभी खिलाड़ियों के उत्साह और टीम भावना का जश्न मनाया गया।
लखनऊ रोलबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज वर्मा, सचिव मंजू श्रीवास्तव और संरक्षक राजीव मिश्रा ने विजेता टीम को बधाई देते हुए बताया कि खिलाड़ियों का भव्य स्वागत और सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।