उत्तराखंड: अमित कुमार शर्मा बने ‘पत्रकार कल्याण कोष/मुख्यमंत्री पत्रकार सम्मान पेंशन योजना’ की शासकीय समिति के सदस्य

Uttarakhand: Amit Kumar Sharma becomes member of the government committee of 'Journalist Welfare Fund/Chief Minister Journalist Samman Pension Scheme'
 
zvdfs
देहरादून। अखिल भारतीय समाचार पत्र एसोसिएशन (एआईएनपीए) की उत्तराखंड इकाई के राज्य अध्यक्ष अमित कुमार शर्मा को “पत्रकार कल्याण कोष/मुख्यमंत्री पत्रकार सम्मान पेंशन योजना” के संचालन के लिए गठित शासकीय समिति में सदस्य मनोनीत किया गया है। यह नियुक्ति सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग के महानिदेशक द्वारा जारी आदेश के माध्यम से की गई है। इस समिति में एआईएनपीए के नामित प्रतिनिधि के साथ चार अन्य गैर-सरकारी सदस्यों को भी शामिल किया गया है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश चन्द्र शुक्ल ने अमित कुमार शर्मा को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस महत्वपूर्ण समिति में उनका शामिल होना संगठन के उत्तराखंड में प्रभाव और भूमिका को और अधिक मजबूत करेगा। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि समिति में प्रतिनिधित्व मिलने से पत्रकार कल्याण से जुड़े लम्बित मुद्दों को प्रभावी रूप से सरकार के समक्ष प्रस्तुत किया जा सकेगा।

sdsd

नवनियुक्त सदस्य अमित कुमार शर्मा ने इस अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग के महानिदेशक बंशीधर तिवारी के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस प्रमुख समिति में एसोसिएशन का प्रतिनिधित्व मिलना सम्मान की बात है और यह पत्रकारों तथा समाचार पत्रों के हितों के लिए एक सार्थक कदम साबित होगा। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा पत्रकारों के हित में किए जा रहे प्रयास अत्यंत सराहनीय हैं और नई समिति के गठन से लाभार्थियों को शीघ्र लाभ मिल सकेगा।

गौरतलब है कि अखिल भारतीय समाचार पत्र एसोसिएशन को भारतीय प्रेस परिषद द्वारा 12वें, 14वें और 15वें त्रिवर्षीय सत्रों में विधिवत रूप से मान्यता दी गई है। यह राष्ट्रीय संगठन पिछले लगभग तीन दशकों से संपादकों और पत्रकारों के हित संरक्षण के लिए निरंतर कार्य कर रहा है।

अमित कुमार शर्मा को मिली इस उपलब्धि पर संगठन के वरिष्ठ सदस्यों – पवन सहयोगी, दीनदयाल मित्तल, आशीष शर्मा, अनीता मिश्रा, रमेश चन्द्र जैन, महेश कुमार शर्मा, आरिफ जमाल, संजय कुमार चतुर्वेदी, संजय कुमार मिश्र, विनोद बाजपेयी, रामशरण दीक्षित, अरविन्द शर्मा, दिनेश शक्ति त्रिखा, वीरेन्द्र दत्त शर्मा, देवेन्द्र त्रिपाठी और कुश कुमार – ने विभिन्न माध्यमों से बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं।

Tags