वंदे भारत ट्रेनों में मिलेगा स्थानीय स्वाद, फर्जी आईडी पर सख्ती से घटा टिकट बुकिंग दुरुपयोग
वंदे भारत में परोसे जाएंगे क्षेत्रीय व्यंजन
केंद्रीय रेल मंत्री, सूचना एवं प्रसारण मंत्री तथा इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने रेल भवन में अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। इस बैठक में रेल एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री श्री रवनीत सिंह बिट्टू भी मौजूद रहे।बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वंदे भारत ट्रेनों में उस क्षेत्र के पारंपरिक और लोकप्रिय व्यंजन यात्रियों को उपलब्ध कराए जाएं। उनका कहना था कि इससे यात्रियों को केवल यात्रा ही नहीं, बल्कि स्थानीय संस्कृति और स्वाद का अनुभव भी मिलेगा। यह पहल यात्रियों की संतुष्टि को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगी।
फर्जी यूजर आईडी पर कार्रवाई से दिखे सकारात्मक नतीजे
केंद्रीय मंत्री ने यह भी जानकारी दी कि फर्जी पहचान के जरिए टिकट बुकिंग रोकने के लिए भारतीय रेलवे द्वारा की गई सख्त कार्रवाई के अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं।आईआरसीटीसी प्लेटफॉर्म पर यूजर की पहचान सत्यापित करने और फर्जी खातों को पकड़ने के लिए मजबूत प्रणाली लागू किए जाने के बाद अब नई यूजर आईडी बनने की संख्या में भारी गिरावट आई है। पहले जहां प्रतिदिन करीब 1 लाख नई आईडी बनाई जा रही थीं, वहीं अब यह संख्या घटकर लगभग 5,000 प्रतिदिन रह गई है।
करोड़ों फर्जी खाते किए गए निष्क्रिय
रेलवे की इस मुहिम के तहत अब तक
-
3.03 करोड़ फर्जी यूजर आईडी निष्क्रिय की जा चुकी हैं
-
जबकि 2.70 करोड़ से अधिक खातों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है या संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर बंद करने के लिए चिन्हित किया गया है
इससे टिकट बुकिंग प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने में मदद मिली है।
असली यात्रियों को मिले आसान टिकट सुविधा
केंद्रीय मंत्री और राज्य मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि टिकट प्रणाली को इस स्तर तक मजबूत किया जाए, जिससे हर यात्री एक वैध और प्रमाणिक यूजर आईडी के माध्यम से आसानी से टिकट बुक कर सके और फर्जी बुकिंग की कोई गुंजाइश न रहे।
