लखनऊ मंडल के माध्यमिक विद्यालयों में 26 दिसंबर को राष्ट्रव्यापी उत्सव के रूप में मनाया जाएगा वीर बाल दिवस
लखनऊ | 22 दिसंबर 2025 लखनऊ मंडल के सभी माध्यमिक विद्यालयों में इस वर्ष 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस एक राष्ट्रव्यापी उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। इस संबंध में शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) डॉ. महेन्द्र देव द्वारा लखनऊ मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी छह जिलों के विद्यालयों के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
जे.डी. लखनऊ मंडल कार्यालय के मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि माननीय प्रधानमंत्री द्वारा साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के चारों साहिबजादों की स्मृति में 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस घोषित किया गया है।
उन्होंने बताया कि चार साहिबजादे शब्द का प्रयोग सिखों के दशम गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी के चार सुपुत्रों—साहिबजादा अजीत सिंह, साहिबजादा जुझार सिंह, साहिबजादा जोरावर सिंह एवं साहिबजादा फतेह सिंह—के लिए किया जाता है, जिन्होंने अल्पायु में ही धर्म, राष्ट्र और मानवता के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया।डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि वीर बाल दिवस के अवसर पर मंडल के सभी माध्यमिक विद्यालयों में चार प्रमुख गतिविधियां आयोजित कराए जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं—
निर्धारित गतिविधियां:
पहली गतिविधि
प्रार्थना सभा में शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को वीर बाल दिवस की महत्ता तथा साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के चारों साहिबजादों के जीवन परिचय से अवगत कराना।
दूसरी गतिविधि
“विकसित भारत के लिए मेरा दृष्टिकोण” विषय पर विद्यार्थियों के मध्य निबंध प्रतियोगिता का आयोजन।
तीसरी गतिविधि
“राष्ट्र निर्माण में बच्चों की भूमिका” विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन।
चौथी गतिविधि
“डिजिटल इंडिया – युवाओं के लिए अवसर” विषय पर विद्यार्थियों द्वारा डिजिटल प्रस्तुतीकरण।
उन्होंने बताया कि उपरोक्त सभी गतिविधियां 24 दिसंबर 2025 तक आयोजित कर भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए लिंक पर कार्यवाही रिपोर्ट, अच्छे फोटोग्राफ्स एवं लघु वीडियो अपलोड किए जाएंगे तथा निदेशालय द्वारा निर्धारित ईमेल पर भी प्रेषित किए जाएंगे।
इस संबंध में संयुक्त शिक्षा निदेशक, लखनऊ मंडल डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि लखनऊ मंडल के सभी छह जिलों—लखनऊ, सीतापुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी, उन्नाव एवं रायबरेली—के जिला विद्यालय निरीक्षकों को अपने-अपने क्षेत्रों के समस्त माध्यमिक विद्यालयों में वीर बाल दिवस को राष्ट्रव्यापी उत्सव के रूप में मनाए जाने के निर्देश अग्रसारित कर दिए गए हैं।
