जागरण के भारत रक्षा पर्व के अभियान के तहत हुई कार्यशाला को वेटरन मेजर बीरेन्द्र सिंह तोमर ने संबोधित किया

Veteran Major Birendra Singh Tomar addressed the workshop organized under the campaign of Jagran's Bharat Raksha Parv
Veteran Major Birendra Singh Tomar addressed the workshop organized under the campaign of Jagran's Bharat Raksha Parv
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ/कानपुर(आर एल पांडेय)। देश हमे देता है सब कुछ, हम भी तो कुछ देना सीखें... इसी संकल्प के साथ भारतीय सेना का प्रत्येक जवान सरहद पर खड़ा होकर देश सेवा में लगा हुआ है। कारगिल युद्व हो या फिर आपरेशन मेघदूत, पराक्रम, रक्षक, ब्लूस्टार, कामयाब सहित कई ऐसे उदाहरण हैं।

जिसमें भारतीय सेना के जवानों ने अपनी जाबांजी दिखाते हुए हर मोर्चे पर भारत को जीत दिलाई। इसलिए विद्यार्थियों को भारतीय सेना के जवानों से प्रेरणा लेकर हमेशा आगे बढ़ते रहने के लिए संकल्प लेना होगा। ये बातें सोमवार को जागरण के भारत रक्षा पर्व और कारगिल विजय दिवस के 25 वर्ष पूरे होने पर कैलास सरस्वती इंटर कालेज, कल्याणपुर पनकी रोड में आयोजित कार्यशाला में वेटरन मेजर बीरेन्द्र सिंह तोमर ने विद्यार्थियों से कहीं।


वर्तमान में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद में अवध प्रांत के अध्यक्ष और कानपुर प्रांत के संगठन मंत्री व वेटरन मेजर बीरेन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि 31 वर्षों तक भारतीय सेना में सेवा करने पर गर्व है। उन्होंने कहा कि जब कारगिल युद्ध हुआ तब वो कानपुर में ही राजपूत रेजिमेंट इन्फैंट्री बटालियन में थे। कारगिल की ओर जाने के आर्डर मिलने पर बटालियन के साथ गए थे।

अपने कार्यकाल के दौरान आपरेशन मेघदूत, ऑपरेशन पराक्रम, आपरेशन रक्षक, आपरेशन ब्लूस्टार, आपरेशन विजय और आपरेशन कामयाब जैसे सफल अभियानों में हिस्सा लिया। पाकिस्तान, चीन और बर्मा के साथ सीमावर्ती क्षेत्रों और नागालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा और मिजोरम के उग्रवाद क्षेत्रों में भी रहा। मंच संचालन शिक्षक मनोज पांडेय ने किया। प्रबंधक प्रेमचन्द्र अग्निहोत्री और प्रधानाचार्य स्नेहलता शुक्ला के निर्देशन में छात्राओं ने सीमा पर तैनात सैनिकों के लिए 485 से ज्यादा राखियों का बाक्स बनाकर मुख्य अतिथि को भेंट किया। देशप्रेम की भावना से ओतप्रोत विद्यार्थियों ने भारत माता की जय, जय हिंद, वंदे मातरम का जयघोष किया।

Share this story