विभूति खंड पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर विनोद मिश्रा को हिरासत पुलिस में ले लिया,लाइसेंसी पिस्टल को कब्जा पुलिस में लेकर विधिक कार्यवाही की

Vibhuti Khand police registered an FIR and took Vinod Mishra into police custody, seized the licensed pistol and took legal action.
 
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ ( आर एल पांडेय). एडीसीपी ईस्ट ने कहा कि सोशल मीडिया पर एक युवक को पिस्तौल की बट से मारते हुए वीडियो वायरल हुआ जांच करने पर ज्ञात हुआ कि रंजीत शुक्ला पुत्र अनिल शुक्ला निवासी डोगरा पट्टी थाना नैमी सारण जनपद सीतापुर जो ओला चलता है
अपने ओला गाड़ी यूपी 32 एचएन 0046 से बीबीडी की तरफ से भूतनाथ जा रहा था रास्ते में बांस मंडी के पास फैजाबाद रोड पर आगे चल रही सफारी गाड़ी नंबर यूपी 32 पी जे 1200 जिसको विनोद मिश्रा पुत्र राधा कृष्ण मिश्रा निवासी 4 / 15 विवेक खंड गोमती नगर चला रहे थे सफारी गाड़ी पर वेगनर गाड़ी पीछे से  टकरा गई जिस कारण सफारी गाड़ी में बैठे विनोद मिश्रा गाड़ी से उतरकर वैगन आर चालक  रंजीत शुक्ला को अपने लाइसेंसी पिस्टल की बट से मारना पीटना शुरू कर दिए रंजीत शुक्ला की तहरीर के आधार पर सूचना दर्ज कर विनोद मिश्रा उपरोक्त को हिरासत पुलिस में ले लिया गया लाइसेंसी पिस्टल को कब्जा पुलिस में लेकर विधिक कार्यवाही किया जा रहा है  यह घटना समय करीब 12:30 बजे दोपहर की है।

Tags