कुलपति प्रो.आलोक कुमार राय ने मुख्य परिसर में 1000 के०वी०ए० कम्पैक्ट विद्युत उपकेन्द्र का किया लोकार्पण
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पांडेय)। कुलपति प्रो आलोक कुमार राय द्वारा मुख्य परिसर में 1000 के०वी०ए० कम्पैक्ट विद्युत उपकेन्द्र का लोकार्पण किया गया, जिससे निम्नलिखित भवनों को विद्युत आपूर्ति प्रदान की जा रही है -
1. प्रशासनिक भवन
2. कुलसचिव कार्यालय
3. केन्द्रीय लेखा कार्यालय
4. अरबन सेण्टर
5. लोक प्रशासन विभाग
6. स्टेट बैंक
7. पी०जी० मुल्यांकन प्रकोष्ठ
8. परीक्षा भवन
9. छात्रसंघ भवन
10. बड़ी कैण्टीन
(1) इस उपकेन्द्र में अत्याधुनिक उपकरणों की स्थापना की गयी है, जो किसी भी शार्ट सर्किट एवं ब्रेकडाउन में आपूर्ति को स्वतः बंद कर देगा, जिससे धन एवं जन हानि को रोका जा सकता है।
(2) इसके अतिरिक्त पूरे परिसर की उच्च क्षमता 11 के0वी0 की पारेषण लाइन जो कि पूर्व में शिरोपरि (ऊपर) थी उसे भूमिगत केबिल के माध्यम से विद्युत आपूर्ति सभी ट्रांसफार्मरों को प्रदान की जा रही है। जिसमें पूर्व में पेड़ो की डालों, पत्तियों एवं पतंग के तारों से होने वाले विद्युत व्यवधान को समाप्त किया गया तथा पूरे परिसर को आर०एम०यू० लगा कर 8 जोन में बांट दिया गया, इसमें जिस जोन में विद्युत आपूर्ति में खराबी आयेगी, तो केवल उसी जोन की विद्युत आपूर्ति बाधित होगी शेष आपूर्ति यथावत चलती रहेगी।
इसी के साथ कुलपति जी ने कुलसचिव कार्यालय के समक्ष विश्वविद्यालय के वाहन चालकों, सुरक्षा प्रहरियों एवं आने वाले आगंतुकों के लिए प्रतीक्षालय का भी उद्घाटन किया
इस अवसर पर लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ विनोद कुमार सिंह, कार्य अधीक्षक प्रोफेसर डीके सिंह, विश्वविद्यालय के प्रवक्ता प्रोफेसर दुर्गेश श्रीवास्तव, लखनऊ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रोफेसर आरबी सिंह लखनऊ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के महामंत्री प्रोफेसर अनित्य गौरव, कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष श्री राकेश यादव और महामंत्री डॉ संजय शुक्ल सहित बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।