बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस.के.द्विवेदी ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित दो दिवसीय कुलाध्यक्ष सम्मेलन में लिया भाग

राष्ट्रपति भवन में आयोजित इस कुलाध्यक्ष सम्मेलन ने दूरदर्शी नेताओं, शिक्षाविदों और नीति निर्माताओं को भारत में उच्च शिक्षा के भविष्य पर विचार-विमर्श करने के लिए एक साथ एक मंच पर लाने का कार्य किया। सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विकसित भारत के लक्ष्य एवं इस यात्रा में विद्यार्थियों एवं शैक्षणिक संस्थानों के योगदान से संबंधित विभिन्न विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किये एवं युवा विद्यार्थियों को 21वीं सदीं की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाने के लिए प्रेरित किया।
कुलपति प्रो. एस.के. द्विवेदी ने कुलाध्यक्ष सम्मेलन के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि इस सम्मेलन के दौरान पांच सत्रों का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत मुख्य तौर पर शैक्षणिक संस्थानों और छात्रों को वैश्विक मांग के अनुसार बढ़ावा देना, अंतर्राष्ट्रीय सहयोग, प्रयास, नवाचार एवं अनुसंधान के क्षेत्र में प्रगति, उद्योग और उच्च शिक्षा संस्थानों के बीच आदान-प्रदान, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के माध्यम से शिक्षा प्रणाली का विकास, विद्यार्थियों की शिक्षा में निवेश को प्राथमिकता, विद्यार्थियों के लिए समग्र, समावेशी, उच्च-गुणवत्ता वाले और सुलभ शिक्षा पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण एवं 2047 तक विकसित देश बनने की यात्रा के रोड मैप का निर्माण आदि विषयों पर गंभीरता से चर्चा की गयी। सम्मेलन में शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी एवं डॉ सुकांत मजूमदार के साथ सचिव, उच्च शिक्षा विभाग विनीत जोशी ने भी अपने विचार व्यक्त किये।