विक्रांत यूनिवर्सिटी ग्वालियर के कुलपति, प्रो. अमेरिका सिंह तथा महर्षि युनिवर्सिटी ऑफ इनफॉर्मेशन टैक्नोलॉजी, लखनऊ के कुलपति प्रो. भानू प्रताप सिंह की उपस्थिति में हुआ एमओयू
समझौते पर दोनों विश्वविद्यालयों के कुलपति, प्रो. अमेरिका सिंह (विक्रांत यूनिवर्सिटी, ग्वालियर) और प्रो. भानू प्रताप सिंह (महर्षि युनिवर्सिटी ऑफ इनफॉर्मेशन टैक्नोलॉजी, लखनऊ) की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर दोनों कुलपतियों ने उच्च और तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग के महत्व पर अपने विचार रखे और इसे भविष्य में दोनों संस्थानों के लिए लाभकारी बताते हुए इस साझेदारी को मजबूती देने की आवश्यकता पर जोर दिया।
इस एमओयू से दोनों संस्थानों के बीच अकादमिक और शोध संबंधी कार्यक्रमों के आयोजन, छात्रों के लिए वर्कशॉप, और अन्य शिक्षा सम्बंधित गतिविधियों के संचालन में मदद मिलेगी।
एमओयू के दौरान विक्रांत यूनिवर्सिटी और महर्षि युनिवर्सिटी के वरिष्ठ सदस्य भी उपस्थित थे, जिनमें डॉ. नीरज जैन (डीन एकेडमिक्स), डॉ. शिखर वर्मा (डीन फार्मेसी), डॉ. सपन अस्थाना (डीन छात्र कल्याण), डॉ. संध्या सिन्हा (डीन कामर्स), और डॉ. कल्याण आचार्य (डीन इंजीनियरिंग) प्रमुख थे। सभी गणमान्य व्यक्तियों ने इस साझेदारी के महत्व को रेखांकित किया और यह सुनिश्चित किया कि दोनों संस्थानों के छात्र इस सहयोग से विशेष रूप से लाभान्वित होंगे।
यह एमओयू शिक्षा के क्षेत्र में नई दिशा और अवसर प्रदान करेगा, जिससे छात्रों को बेहतर तकनीकी ज्ञान और शिक्षा प्राप्त हो सकेगी। विक्रांत यूनिवर्सिटी और महर्षि युनिवर्सिटी की यह साझेदारी शिक्षा के क्षेत्र में एक नया अध्याय खोलने वाली साबित होगी।