हाईस्कूल उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए विद्याधन छात्रवृत्ति ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ : डॉ0दिनेश कुमार

Online application for Vidyadhan scholarship for high school pass students begins - Dr Dinesh Kumar
Online application for Vidyadhan scholarship for high school pass students begins - Dr Dinesh Kumar
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पांडेय)। 2024 में यू पी बोर्ड ,सी बी एस ई,आई सी एस ई से हाईस्कूल उत्तीर्ण छात्र छात्राओं के लिए विद्याधन छात्रवृत्ति योजना में नामांकन प्रारम्भ है


लखनऊ मण्डल के विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ0दिनेश कुमार ने बताया कि विद्याधन छात्रवृत्ति के लिए पोर्टल www.vidyadhan.org पर जाकर विद्यार्थी सीधे आवेदन कर सकते हैं छात्रवृत्ति हेतु पात्रता - विद्यार्थियों  को 2024 बोर्ड परीक्षा में 80 प्रतिशत अंकों से अधिक या 8 सी जी पी ए (दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए 65 प्रतिशत अंकों या 6.5 सी जी पी ए )से उत्तीर्ण होना चाहिये  परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रुपये से कम हो आवेदन के लिए आवश्यक अभिलेख आवेदन के लिए विद्यार्थी की एक फोटो,2024 में उत्तीर्ण हाईस्कूल परीक्षा का अंकपत्र/प्रमाण पत्र,सक्षम अधिकारी द्वारा निर्गत आय प्रमाण पत्र (यदि अंक पत्र अभी प्राप्त न हुआ हो तो यू पी बोर्ड/सी बी एस ई/आई सी एस ई के परिणाम पोर्टल से घोषित परिणाम की डाउन लोडेड प्रति) आवेदन की अन्तिम तिथि विद्याधन छात्रवृति के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2024 है

डॉ0दिनेश कुमार ने बताया कि शिक्षा निदेशक माध्यमिक डॉ0 महेन्द्र देव ने सभी जनपदों के जिला विद्यालय निरीक्षकों को उपरोक्त छात्रवृति के लिए पात्रता परिधि में आने वाले समस्त विद्यार्थियों का अधिक से अधिक आवेदन करने के निर्देश दिए हैं

डॉ0 दिनेश कुमार ने बताया विद्याधन छात्रवृत्ति हेतु चयनितों को इण्टरमीडिएट स्तर की शिक्षा प्राप्ति के लिए रुपये 10 हजार प्रतिवर्ष दिए जाएंगे और यदि वे अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हैं तो आगे उनको उन्हीं की रुचि के किसी डिग्री कोर्स के लिए भी रुपये 15 हजार से 75 हज़ार  प्रतिवर्ष छात्रवृति धनराशि प्रदान किये जाते हैं डॉ0दिनेश कुमार ने बताया कि वर्तमान में भारत वर्ष के कर्नाटक,पश्चिम बंगाल, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु,गोवा,पंजाब, महाराष्ट्र,लद्दाख़,बिहार,झारखण्ड, गुजरात,केरल,उड़ीसा,तेलांगना, पुडुचेरी,दिल्ली, उत्तर प्रदेश,हिमांचल प्रदेश, में 8000 से अधिक लाभार्थी हैं

अधिक जानकारी के लिए ई मेल- (vidyadhan.up@sdfoundationindia.com)  हेल्पडेस्क नम्बर 9663517131 एवं व्हाट्सएप्प नम्बर 8296010893 पर सम्पर्क किया जा सकता है। डॉ0दिनेश कुमार विज्ञान प्रगति अधिकारी लखनऊ मण्डल ने कहा कि  समस्त बोर्ड के विद्यालय प्रबन्धन से अनुरोध है कि वे विद्याधन छात्रवृति योजना के पात्र विद्यार्थियों को आवेदन के लिए प्रेरित करना सुनिश्चित करें,जिससे अधिक से अधिक विद्यार्थी लाभान्वित हो सकें।

Share this story