Vijay Hazare Trophy: बारिश ने बदला समीकरण, कर्नाटक और सौराष्ट्र सेमीफाइनल में

Vijay Hazare Trophy: Rain changes equation, Karnataka vs Saurashtra in semi-finals
 
Rain changes equation, Karnataka vs Saurashtra in semi-finals

Vijay Hazare Trophy:  भारत का प्रतिष्ठित घरेलू एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी अब अपने निर्णायक दौर में पहुंच चुका है। क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाली आठ टीमों में से कर्नाटक और सौराष्ट्र ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है, जबकि शेष दो सेमीफाइनलिस्ट का फैसला 13 जनवरी को होने वाले मुकाबलों से होगा। सोमवार को खेले गए दो क्वार्टर फाइनल मुकाबले बारिश से प्रभावित रहे, जिसके चलते दोनों मैचों का परिणाम डकवर्थ–लुईस (DLS) पद्धति से तय किया गया।

मुंबई बनाम कर्नाटक: बारिश से कर्नाटक को मिला फायदा

पहले क्वार्टर फाइनल में मुंबई और कर्नाटक की टीमें आमने-सामने थीं।मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 254 रन बनाए। टीम की ओर से शम्स मुलानी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 91 गेंदों पर 86 रन की पारी खेली।जवाब में कर्नाटक की टीम ने आक्रामक शुरुआत की और 33 ओवर में 1 विकेट पर 187 रन बना लिए थे।देवदत्त पडिक्कल 95 गेंदों पर 81 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि करुण नायर ने 80 गेंदों पर 74 रन की अहम पारी खेली।इसी दौरान बारिश ने खेल में खलल डाला और मैच आगे नहीं बढ़ सका। DLS पद्धति के तहत कर्नाटक को 55 रन से विजेता घोषित किया गया और उसने सेमीफाइनल में जगह बना ली।

उत्तर प्रदेश बनाम सौराष्ट्र: हार्विक देसाई का शतक बेकार नहीं गया

दूसरे क्वार्टर फाइनल में उत्तर प्रदेश और सौराष्ट्र की भिड़ंत हुई।पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्तर प्रदेश ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 310 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।अभिषेक गोस्वामी ने 82 गेंदों पर 88 रन, जबकि समीर रिजवी ने 77 गेंदों पर 88 रन की प्रभावशाली पारी खेली।लक्ष्य का पीछा करते हुए सौराष्ट्र ने 40.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 238 रन बना लिए थे।हार्विक देसाई ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 116 गेंदों पर नाबाद 100 रन पूरे किए।बारिश के कारण मैच अधूरा रह गया, लेकिन DLS नियम के तहत सौराष्ट्र को 17 रन से विजेता घोषित किया गया और उसने भी सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

13 जनवरी को तय होंगी बाकी दो सेमीफाइनलिस्ट टीमें

अब 13 जनवरी को खेले जाने वाले दो क्वार्टर फाइनल मुकाबलों से सेमीफाइनल की तस्वीर पूरी होगी।

  • दिल्ली बनाम विदर्भ

  • पंजाब बनाम मध्य प्रदेश

दोनों मुकाबले सुबह 9 बजे से शुरू होंगे।

इसके बाद:

  • पहला सेमीफाइनल: 15 जनवरी

  • दूसरा सेमीफाइनल: 16 जनवरी

  • विजय हजारे ट्रॉफी फाइनल: 18 जनवरी

अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि इस बार घरेलू क्रिकेट का यह प्रतिष्ठित खिताब किस टीम के नाम होगा।

Tags