विक्रम राय ने ट्रैप में गोल्ड और डबल ट्रैप में सिल्वर जीतकर लखनऊ का बढ़ाया मान

Vikram Rai increased the prestige of Lucknow by winning gold in trap and silver in double trap
 
प्रतियोगिता में राइफल, पिस्टल और शॉटगन कैटेगरी में कुल मिलाकर लगभग 45 प्रतिभागियों ने भाग लिया। विक्रम ने ट्रैप और डबल ट्रैप दोनों मुकाबलों में शानदार लक्ष्यभेदन करते हुए अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सबका ध्यान आकर्षित किया।  विक्रम राय, जो कि अवध राइफल शूटिंग अकादमी के संस्थापक और प्रशिक्षक हैं, पिछले सात वर्षों से लगातार राज्यस्तरीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर रहे हैं और कई पदक जीत चुके हैं। उन्होंने बताया कि लखनऊ स्थित उनकी अकादमी में नियमित अभ्यास के जरिए वह और उनकी टीम प्रतियोगिताओं की तैयारियों में लगे रहते हैं।  अवध राइफल अकादमी के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन  अकादमी के संयुक्त सचिव अमित अग्रवाल और जमाल असगर राणा ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता में अकादमी के खिलाड़ियों ने कुल 6 पदक—तीन गोल्ड और तीन सिल्वर—अपने नाम किए।  बलजीत सिंह ने 50 मीटर .22 राइफल प्रोन पोजिशन में सिल्वर मेडल  ओवैस अहमद कुरैशी ने सीनियर मास्टर कैटेगरी में ट्रैप और डबल ट्रैप दोनों में गोल्ड मेडल  गर्वित पांडे ने डबल ट्रैप जूनियर कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीतकर लखनऊ की उपलब्धियों में इजाफा किया।   आगामी स्टेट लेवल मुकाबलों की तैयारी शुरू  संयुक्त सचिव जमाल अजगर राणा ने बताया कि अवध राइफल अकादमी के सभी प्रतिभागी आगामी स्टेट लेवल प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं। इसमें शामिल हैं: अखंड प्रताप सिंह, कुनाल सेठ, यशार्थ मिश्रा, रुद्रांश, विनायक यादव और अभय कुमार दुबे, जिनके प्रदर्शन की सराहना की जा रही है।  अब सभी खिलाड़ी आगामी टूर्नामेंट की तैयारी में जुट गए हैं और उम्मीद है कि राष्ट्रीय स्तर पर भी ये युवा शूटर प्रदेश का परचम लहराएंगे।
नई दिल्ली। डॉक्टर करणी सिंह शूटिंग रेंज पर आयोजित 28वीं प्री-यूपी स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता में लखनऊ के शूटर विक्रम राय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्रैप शूटिंग में गोल्ड मेडल और डबल ट्रैप स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया।

 

 

प्रतियोगिता में राइफल, पिस्टल और शॉटगन कैटेगरी में कुल मिलाकर लगभग 45 प्रतिभागियों ने भाग लिया। विक्रम ने ट्रैप और डबल ट्रैप दोनों मुकाबलों में शानदार लक्ष्यभेदन करते हुए अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सबका ध्यान आकर्षित किया।

विक्रम राय, जो कि अवध राइफल शूटिंग अकादमी के संस्थापक और प्रशिक्षक हैं, पिछले सात वर्षों से लगातार राज्यस्तरीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर रहे हैं और कई पदक जीत चुके हैं। उन्होंने बताया कि लखनऊ स्थित उनकी अकादमी में नियमित अभ्यास के जरिए वह और उनकी टीम प्रतियोगिताओं की तैयारियों में लगे रहते हैं।

अवध राइफल अकादमी के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

अकादमी के संयुक्त सचिव अमित अग्रवाल और जमाल असगर राणा ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता में अकादमी के खिलाड़ियों ने कुल 6 पदक—तीन गोल्ड और तीन सिल्वर—अपने नाम किए।

बलजीत सिंह ने 50 मीटर .22 राइफल प्रोन पोजिशन में सिल्वर मेडल

ओवैस अहमद कुरैशी ने सीनियर मास्टर कैटेगरी में ट्रैप और डबल ट्रैप दोनों में गोल्ड मेडल
गर्वित पांडे ने डबल ट्रैप जूनियर कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीतकर लखनऊ की उपलब्धियों में इजाफा किया।

आगामी स्टेट लेवल मुकाबलों की तैयारी शुरू

संयुक्त सचिव जमाल अजगर राणा ने बताया कि अवध राइफल अकादमी के सभी प्रतिभागी आगामी स्टेट लेवल प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं। इसमें शामिल हैं:
अखंड प्रताप सिंह, कुनाल सेठ, यशार्थ मिश्रा, रुद्रांश, विनायक यादव और अभय कुमार दुबे, जिनके प्रदर्शन की सराहना की जा रही है।
अब सभी खिलाड़ी आगामी टूर्नामेंट की तैयारी में जुट गए हैं और उम्मीद है कि राष्ट्रीय स्तर पर भी ये युवा शूटर प्रदेश का परचम लहराएंगे।

Tags