गालियाँ कीचड़ में तब्दील होने से ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

Villagers' anger erupted as abuses turned into mud
 
Villagers' anger erupted as abuses turned into mud
हरदोई(अम्बरीष कुमार सक्सेना)  पिहानी गांव के अंदर कई वर्षों से नाली निर्माण न होने के कारण घरों का गंदा पानी गलियों में बहाने से जल भराव बना हुआ है, जिससे तमाम बीमारियों का खतरा  ग्रामीणों पर मर्डरा रहा है जिससे आवा गमन बाधित है, उत्तर प्रदेश सरकार की स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं ,कीचड़ की भरमार से दुखी ग्रामीणों का कहना है,

विकासखंड पिहानी की ग्राम पंचायत कुशवारी गाँव की हर गली में कीचड़ की भरमार है जिससे हम लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा है प्रधान से कई बार अनुरोध करने पर भी  निर्माण नहीं कराया जा रहा है और उच्च अधिकारियों से कई बार शिकायत करने पर भी हम ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण नहीं किया जा रहा है, जिससे हमारे गांव के नौजवानों के रिश्ते लौट रहे हैं

यह गांव कीचड़ में जलमग्न हो गया है जिसका कोई उच्च अधिकारी देखने व सुनते नहीं आता है, इस गाँव की खराब स्थिति होने से आवागमन प्रभावित हो गया है। इतना ही नहीं स्कूली बच्चों के वाहन और एम्बुलेंस भी नहीं निकल पा रही है। इस संबंध में भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रशक्ति के जिलाध्यक्ष अरविन्द मौर्य ने कहा कि यदि जल्द गाँव में नाली  निर्माण वा आर. शी शी कार्य नहीं करवा गया तो जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर उनसे जवाब मांगा जायेगा।

Tags