गालियाँ कीचड़ में तब्दील होने से ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

विकासखंड पिहानी की ग्राम पंचायत कुशवारी गाँव की हर गली में कीचड़ की भरमार है जिससे हम लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा है प्रधान से कई बार अनुरोध करने पर भी निर्माण नहीं कराया जा रहा है और उच्च अधिकारियों से कई बार शिकायत करने पर भी हम ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण नहीं किया जा रहा है, जिससे हमारे गांव के नौजवानों के रिश्ते लौट रहे हैं
यह गांव कीचड़ में जलमग्न हो गया है जिसका कोई उच्च अधिकारी देखने व सुनते नहीं आता है, इस गाँव की खराब स्थिति होने से आवागमन प्रभावित हो गया है। इतना ही नहीं स्कूली बच्चों के वाहन और एम्बुलेंस भी नहीं निकल पा रही है। इस संबंध में भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रशक्ति के जिलाध्यक्ष अरविन्द मौर्य ने कहा कि यदि जल्द गाँव में नाली निर्माण वा आर. शी शी कार्य नहीं करवा गया तो जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर उनसे जवाब मांगा जायेगा।