ऑल इंडिया ज्वेलर एंड गोल्ड स्मिथ के उत्तर प्रदेश संयोजक विनोद महेश्वरी ने घटना की निंदा की
Vinod Maheshwari, Uttar Pradesh convenor of All India Jeweller and Gold Smith, condemned the incident
Sun, 29 Dec 2024
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय).ऑल इंडिया ज्वेलर एंड गोल्ड स्मिथ के उत्तर प्रदेश संयोजक विनोद महेश्वरी ने घटना की निंदा करते हुए बताया कि सर्राफा व्यापारी पर लूट की घटना मोबाइल नंबर नीतेश 9044055544
पीड़ित , त्रिवेणी ज्वेलर्स पर सुरेश अग्रवाल के संग बुलाकी अड्डा चौराहा तालकटोरा रोड पिलर नंबर 12 के सामने ।दुकान पर काफी लूटपाट हुई और सूचना अग्रवाल के सर में लोहे की चीज से बहुत जोर से मारा उनको ट्रामा सेंटर ले गए ट्रामा सेंटर पर कोई इलाज की संभावना नहीं थी। इसके बाद उनको आईकॉन हॉस्पिटल ले गए वहां उसका ऑपरेशन हुआ ।
112 पर सूचना दी बाजार खाला थाना की घटना अभी तक कोई करवाई नहीं। ऑल इंडिया ज्वेलर एंड गोल्ड स्मिथ के उत्तर प्रदेश संयोजक विनोद महेश्वरी ने घटना की निंदा की।