रामलीला मैदान में आज विराट गीता रजत जयंती समारोह

The Virat Gita Silver Jubilee celebrations are being held today at Ramlila Maidan.
 
विराट रजत जयंती समारोह
सनातन धर्म की प्रतिष्ठित वैचारिक संस्था गीता गोष्ठी के तत्वावधान में गीता जयंती के अवसर पर विराट रजत जयंती समारोह का आयोजन रविवार, 14 दिसंबर को प्रातः 09 बजे से मालवीय नगर स्थित रामलीला मैदान में किया जा रहा है। आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। बीते एक सप्ताह से चल रही साज-सज्जा के बाद आयोजन स्थल भव्य रूप ले चुका है। प्रशासन की ओर से आयोजन स्थल एवं प्रस्तावित गीता ज्ञान प्रसार यात्रा के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

गीता गोष्ठी के संस्थापक सदस्य इं. सुरेश दूबे ने बताया कि संस्था की स्थापना 17 दिसंबर 2000 को हुई थी। इस वर्ष संस्था के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रजत जयंती समारोह को विराट स्वरूप दिया गया है।कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 09 बजे यज्ञ-हवन से होगी। इसके पश्चात 10 बजे गीता ज्ञान प्रसार यात्रा निकाली जाएगी, जबकि 11 बजे से प्रवचन एवं व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

समारोह के मुख्य आकर्षण देश के विख्यात राष्ट्रवादी विचारक, प्रखर वक्ता एवं सनातन धर्म के प्रवर्तक डॉ. गौतम खट्टर होंगे। इसके अतिरिक्त जूना अखाड़ा, रुड़की के महामंडलेश्वर यतींद्रानंद जी महाराज, हरिद्वार से स्वामी परमानन्द जी महाराज, वाराणसी से राजर्षि गांगेय हंस तथा राष्ट्रवादी वक्ता महिम तिवारी गीता के महात्म्य और वर्तमान परिप्रेक्ष्य में सनातन धर्म के समक्ष उपस्थित चुनौतियों पर अपने विचार रखेंगे।समारोह में शास्त्रीय गायिका किरण पांडेय के निर्देशन में भजन-संध्या की मनमोहक प्रस्तुति भी दी जाएगी।

Tags