बैंगलोर में मची भगदड़ के Virat जिम्मेदार
Jul 18, 2025, 19:31 IST
कर्नाटक सरकार ने बेंगलुरु में आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत के जश्न के दौरान मची भगदड़ को लेकर हाईकोर्ट को एक detailed report सौंपी है. इस रिपोर्ट में सरकार ने भगदड़ के लिए आरसीबी को पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराया है.
उसने टीम के दिग्गज खिलाड़ी और former captain विराट कोहली का भी जिक्र किया है. कर्नाटक सरकार का कहना है कि आरसीबी ने जीत के जश्न के लिए इजाजत नहीं ली थी, बस information दी थी.
