Delhi Premier League 2025 : दिल्ली प्रीमियर लीग सीजन 2 में विराट कोहली और वीरेंद्र सहवाग के बेटे भी दिखाएंगे दम
Delhi Premier League 2025 : दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) के दूसरे संस्करण में क्रिकेट प्रेमियों को दो नामचीन क्रिकेटर्स के उत्तराधिकारियों का जलवा देखने को मिल सकता है। विराट कोहली के भतीजे आर्यवीर कोहली और वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग को इस सीजन की नीलामी में अलग-अलग फ्रेंचाइज़ियों ने अपनी टीम में शामिल किया है।
आर्यवीर कोहली को साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने किया साइन
विराट कोहली के बड़े भाई विकास कोहली के बेटे आर्यवीर कोहली, जो एक उभरते हुए लेग स्पिनर हैं, को साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने खरीदा है। इस टीम में लीग के सबसे महंगे खिलाड़ियों में शामिल दिग्वेश राठी (38 लाख रुपये) भी खेलते नजर आएंगे।
आर्यवीर सहवाग को मिला बड़ा मौका
पहले सीजन में बिना किसी फ्रेंचाइज़ी के रहे अंडर-19 बल्लेबाज आर्यवीर सहवाग को इस बार सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने 8 लाख रुपये में खरीदा है। उनकी इस लीग में एंट्री को लेकर काफी उत्साह है क्योंकि वह दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के बेटे हैं, जो खुद इस टूर्नामेंट के ब्रांड एंबेसडर भी हैं।
नीलामी में कुल 520 खिलाड़ी शामिल
इस सीजन की नीलामी में कुल 520 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
-
सबसे महंगे खिलाड़ी बने सिमरजीत सिंह, जिन्हें सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने 39 लाख रुपये में खरीदा।
-
इसके अलावा नीतीश राणा (34 लाख, वेस्ट दिल्ली लायंस) और प्रिंस यादव (33 लाख, न्यू दिल्ली टाइगर्स) को भी बड़ी बोली मिली।
डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली का बयान
दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के अध्यक्ष रोहन जेटली ने कहा, इस सीजन में दो नई पुरुष फ्रेंचाइजी को शामिल किया गया है। यह लीग को और अधिक प्रतिस्पर्धी और रोमांचक बनाएगा तथा युवा खिलाड़ियों को अपने कौशल दिखाने का बड़ा मंच देगा।”
सहवाग ने बताया खिलाड़ियों के लिए सुनहरा अवसर
ब्रांड एंबेसडर वीरेंद्र सहवाग ने कहा:DPL युवा खिलाड़ियों को खुद को साबित करने का शानदार मौका देता है। पिछले साल हमने जबरदस्त क्रिकेट देखा था, और मुझे विश्वास है कि इस बार का सीजन और भी ज्यादा रोमांचक होगा।”
