ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की  वर्चुअल बैठक सम्पन्न

Virtual meeting of Rural Journalist Association concluded
Virtual meeting of Rural Journalist Association concluded

लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।अतुल कपूर को कर्नाटक एवं डा० नरेश पाल सिंह को उत्तराखंड का प्रभारी व नरेश सक्सेना को  राष्ट्रीय सचिव की महासचिव द्वारा घोषणा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की एक वर्चुअल मीटिंग  6 अक्टूबर 2024 को रात्रि 8:00 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष देवी प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। 


सर्व प्रथम नरेश सक्सेना ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। बैठक अतुल कपूर के द्वारा माँ सरस्वती वन्दना नमनोपरान्त प्रारंभ हुई।  राष्ट्रीय अध्यक्ष देवी प्रसाद  गुप्ता जी  ने बाबू बालेश्वर लाल जी के द्वारा रोपित ग्रापए रूपी   वटवृक्ष की सभी विस्तार कार्य योजना पर प्रकाश डाला। प्रथम सम्मेलन आहूत करने के पश्चात बाबू बालेश्वर लाल जी हमारा हमेशा हमेशा के लिए साथ छोड़ गए ।  उनके लगाए हुए वटवृक्ष को आगे बढ़ते हुए आज के क्रम में नरेश सक्सेना ने  सभी अतिथियों का परिचय  कराते हुए कहा कि  राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण चौहान जी  हमारे संगठन के प्रारंभ से ही शुभचिंतक रहे व अनेक कार्यक्रमों में सहभागिता भी की है राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण चौहान जी ने अपने सम्बोधन में  देश के अन्य प्रदेशों दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, बिहार, उत्तराखंड,  राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु आदि में  विस्तार पर चर्चा की जिसमें मुख्य रूप से कहा गया की देश के छोटे बड़े अनेक  संगठनों से बात कर उन समस्त स्थानीय व अन्य  संगठनों को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन में विलय कर एक मंच प्रदान किया जाए समस्त पत्रकारों के एक मंच पर आने से ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन  पूरे देश में  अच्छी मजबूती व स्वरूप प्रदान करेगा और एक अच्छा मंच होगा जिसकी सभी ने सहर्ष स्वीकृति दी,  साथ ही चौहान जी ने कहा कि सभी सदस्य अपने तन मन धन से पूर्णतया समर्पित हो इसमें कार्य करें जो तन से हैं वह तन से रहे जो धन से हैं वह धन से रहे तभी यह कार्य सफल हो पाएगा।  

राष्ट्रीय विस्तार की श्रृंखला में राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण चौहान जी ने सर्वप्रथम कर्नाटक प्रभारी के रूप में  अतुल कुमार की घोषणा की व डा नरेश पाल सिंह को उत्तराखण्ड के प्रभारी की घोषणा की,  साथ ही नरेश सक्सेना को राष्ट्रीय सचिव व राष्ट्रीय प्रवक्ता का प्रभार सोंपा । 
नरेश सक्सेना ने राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण चौहान जी से अनुरोध किया कि वह 18 अक्टूबर 2024 को डा नरेश पाल सिंह द्वारा आहूत उत्तराखण्ड विस्तार की बैठक में सहभागिता  करें के  अनुरोध को स्वीकृति प्रदान की। 
बर्चुअल बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शंकर देव तिवारी, अतुल कपूर, डा नरेश पाल सिंह ने बैठक में अनेक महत्वपूर्ण बिन्दु रख चर्चा की। नरेश सक्सेना ने बैठक उपस्थित पदाधिकारियों का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया।

Share this story