Vivek Oberoi interview : विवेक ओबेरॉय ने फिल्मों से बनाई दूरी, अब बिजनेस पर है पूरा फोकस – 8500 करोड़ रुपये जुटा चुकी हैं 12 कंपनियां
Vivek Oberoi distanced himself from films, now his full focus is on business – 12 companies have raised Rs 8500 crore
Thu, 10 Jul 2025
Vivek Oberoi interview : बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय अब पूरी तरह बिजनेस वेंचर्स में सक्रिय हो गए हैं। फिल्मी दुनिया से एक कदम पीछे हटाते हुए विवेक ने बीते एक साल में अपनी 12 कंपनियों के माध्यम से करीब 8500 करोड़ रुपये (1 बिलियन डॉलर) की फंडिंग जुटाई है।
पिता से मिली बिजनेस की प्रेरणा
एक बिजनेस चैनल को दिए इंटरव्यू में विवेक ने अपने पिता और दिग्गज अभिनेता सुरेश ओबेरॉय को अपनी प्रेरणा बताया। उन्होंने कहा, "पापा हमेशा से निवेश में रुचि रखते थे। वे जमीन खरीदने और बेचने का काम करते थे और उन्हें बिजनेस में पैसा बनाना आता था। मैं जब 9-10 साल का था, तब वो कभी परफ्यूम का सामान लाते, कभी इलेक्ट्रॉनिक्स – और मैं उन्हें अपने बैग में भरकर घर-घर जाकर बेचता था। पापा मुझसे मुनाफे की खाता-बही मांगते थे और सिर्फ प्रॉफिट रखने देते थे, बाकी लागत वो मुझसे ले लेते थे।"
बॉलीवुड को लेकर खुलकर बोले विवेक
फिल्म इंडस्ट्री के अपने अनुभव साझा करते हुए विवेक ने कहा कि वह कुछ लोगों के साथ काम करना पसंद करते थे, लेकिन उन्हें यह महसूस हुआ कि यह इंडस्ट्री उतनी सशक्त नहीं है जितनी होनी चाहिए। उन्होंने कहा, "यहां टैलेंटेड लोगों को प्लेटफॉर्म देने और मार्गदर्शन करने की बहुत जरूरत है, लेकिन इंडस्ट्री का सिस्टम उसमें कमजोर रहा है।
बिजनेस माइंडसेट पर विवेक का नजरिया
अपने बिजनेस विजन को लेकर विवेक ने कहा, "हमने पिछले साल जितनी बड़ी राशि जुटाई, उससे भी बड़ा सवाल ये है कि वह पैसा किस दिशा में जा रहा है और हम उस ग्रोथ को कैसे सुरक्षित कर रहे हैं। यह समय है जब सिलिकॉन वैली जैसी इनोवेटिव सोच और पारंपरिक मारवाड़ी बिजनेस माइंडसेट का मेल होना चाहिए। जैसे बॉलीवुड में इंटरनेशनल आइडियाज को देसी अंदाज़ में ढाला जाता है, वैसा ही बिजनेस में भी हो सकता है।"
नेटवर्थ भी है चर्चा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विवेक ओबेरॉय की वर्तमान नेटवर्थ लगभग 1200 करोड़ रुपये आंकी गई है।
अब एक्टर से एंटरप्रेन्योर बने विवेक देश की नई पीढ़ी के लिए बिजनेस इनोवेशन और फाइनेंशियल ग्रोथ के क्षेत्र में एक प्रेरणा बनकर उभर रहे हैं।
