विवेक रंजन श्रीवास्तव को राष्ट्रीय अलंकरण
Vivek Ranjan Srivastava awarded national decoration
Updated: Aug 12, 2024, 13:43 IST
विश्व वाणी संस्थान ने भोपाल के श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव को उनके नाटक जलनाद पर राष्ट्रीय अलंकरण से सम्मानित करने की घोषणा की है। समारोह पूर्वक देश भर से आए अन्य साहित्यकारों के सम्मान आयोजन में 20 अगस्त 2024 को जबलपुर में यह सम्मान प्रदान किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि विवेक रंजन श्रीवास्तव को उनके एक अन्य नाटक हिंदोस्ता हमारा पर मध्य प्रदेश साहित्य अकादमी का प्रतिष्ठित अलंकरण मिल चुका है। जलनाद में पौराणिक कथाओं में पानी के महत्व को रेखांकित करते हुए 12 एकांकी ,रूपक, नृत्य नाटिकाएं रची गई हैं। विवेक रंजन श्रीवास्तव बहुविध लेखक तथा वरिष्ठ व्यंग्यकार और समीक्षक हैं। वे सुप्रसिद्ध फीचर एजेंसी विनायक फीचर्स के भी नियमित लेखक हैं।