विवेक खण्ड 3 , 4 जनकल्याण समिति द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया गया
इस अवसर पर समिति की प्रबंध के रूप कुमार शर्मा, ए के खण्डेलवाल, सुब्रत रॉय, वी के पाण्डेय, संतोष कुमार श्रीवास्तव, डॉ जे पी मिश्रा, के आर गुप्ता, हरीश चंद्र गुप्ता, पी के वार्ष्णेय, एस के सक्सेना व क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों के साथ मानवाधिकार जनसेवा परिषद के सदस्य शामिल रहे। इस अवसर पार्षद संजय सिंह राठौर ने कहा कि वह नेता के रूप में नहीं वरन् आपके अनुज के रूप में आपके समक्ष रहता हूं
तथा जन समस्याओं के निस्तारण हेतु सदैव तत्पर रहता हूं। समिति के सचिव रूप कुमार शर्मा ने बताया कि समिति जन समस्याओं के प्रति सजग है तथा उनका निस्तारण अपने प्रयासों के साथ साथ जन प्रतिनिधियों के माध्यम से निस्तारण करने हेतु सदैव प्रयास करती रहती है। ध्वजारोहण में रेखा शर्मा, मीरा श्रीवास्तव, सरिता अग्रवाल, रश्मि निगम, मिती सेठ, सुनीता खन्डेलवाल, कुसुम वर्मा, सरला शर्मा के साथ अन्य महिलाओं ने भी हर्षोल्लास के साथ बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। ध्वजारोहण के पश्चात मिष्ठान वितरण किया गया।