लखनऊ के 1090 चौराहे पर संपन्न हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

Voter awareness program concluded at 1090 intersection of Lucknow
Voter awareness program concluded at 1090 intersection of Lucknow
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पाण्डेय)। प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट एवं प्रगति इवेंट के तत्वाधान में लखनऊ के 1090 चौराहे पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम एवं रैली के माध्यम से 20 मई 2024 को लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान हो, इसके लिए आज प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया गया।


प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट एक उत्कृष्ट स्वपोषी संस्थान है। जनता की जागरूकता के लिए अपने स्थापना के समय से ही विभिन्न क्षेत्रों में समाज के लिए कार्य कर रही है। वृक्षारोपण का कार्यक्रम, सफाई अभियान, महिला सशक्तिकरण ,स्वास्थ्य,  शिक्षा और अनेकों क्षेत्र में सरकार के साथ मिलकर अपने दायित्व का निर्वाह करती है। इसी क्रम मे 1090 चौराहे पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संस्था द्वारा किया गया ।

इस अवसर पर सभी आयु  वर्ग द्वारा इस कार्यक्रम में भाग लिया गया और कार्यक्रम के माध्यम से अभियान को साकार बनाया गया। उपस्थित जनसमूह द्वारा एक रैली का भी आयोजन किया गया जो 1090 चौराहे से होकर चटोरी गली के  रास्ते से एक पूरी परिक्रमा करके पूरे उमंग व्यवस्था के साथ वापस आई।

संस्था के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने इस अवसर पर बताया कि संस्था हर चुनाव में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करती है जिसमें सभी  की भागीदारीऔर सहयोग मिलता है। शासन और पुलिस विभाग द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग प्राप्त होता है। संस्था के उपाध्यक्ष एनबी सिंह ने उपस्थित सभी लोगों को सहयोग के लिए धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में विशेष रूप से मुकेश सिंह, शिखा पटेल, मंजू द्विवेदी, जगदीश नारायण श्रीवास्तव, दिलीप कुमार श्रीवास्तव, सीमा गुप्ता, प्रिया सिंह, शिवम सिंह एवम सतीश सहित अनेको गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Share this story