मतदाता सूची शुद्धिकरण: विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की अवधि 15 दिन बढ़ी - मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश

Voter list purification: The period for special intensive revision has been extended by 15 days - Chief Electoral Officer, Uttar Pradesh
 
मतदाता सूची शुद्धिकरण: विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की अवधि 15 दिन बढ़ी - मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश

लखनऊ, 12 दिसम्बर 2025:  उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) श्री नवदीप रिणवा ने घोषणा की है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (Special Intensive Revision - SIR) की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित ढंग से पूरा करने के लिए 15 दिन का अतिरिक्त समय बढ़ा दिया गया है। इसका उद्देश्य मतदाता सूची को अधिकतम शुद्ध बनाना है। CEO ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समस्त जिला निर्वाचन अधिकारियों (DEOs) को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए:

1. मृत, शिफ्टेड और अनुपस्थित मतदाताओं का सत्यापन

सभी जिला निर्वाचन अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि विधानसभाओं के मृत (Dead), शिफ्टेड (Shifted) और अनुपस्थित (Absent) मतदाताओं का एक बार फिर गंभीरता के साथ सत्यापन कराया जाए, ताकि किसी भी प्रकार की शिकायत न रहे।इस कार्य में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों द्वारा नियुक्त बूथ लेवल एजेंट (BLA) का भी सहयोग लिया जाए।

2. असंग्रहित मतदाताओं की पहचान और डिजिटाइज़ेशन

DEOs असंग्रहित (Uncollected) मतदाताओं की पहचान करने का हर संभव प्रयास करें। ऐसे मतदाताओं से गणना प्रपत्र (Enumeration Forms) अवश्य भरवाए जाएँ।गणना प्रपत्रों के डिजिटाइज़ेशन का कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए और सभी DEOs मैपिंग के कार्य में भी तेजी लाएँ। जिन मतदाताओं ने गणना फॉर्म के साथ अपनी फ़ोटो संलग्न नहीं की है, उनसे पुनः प्रयास कर फ़ोटो प्राप्त की जाए और गणना फॉर्म को BLO ऐप के माध्यम से सही ढंग से अपलोड किया जाए।

3. पात्र नागरिकों को मतदाता बनाने पर जोर

  • ऐसे नागरिक जिनका नाम वर्ष-2025 की मतदाता सूची में नहीं है और उन्हें गणना प्रपत्र प्राप्त नहीं हुए हैं, तथा जिनका नाम भारत के किसी भी विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, उनसे घोषणा पत्र के साथ फॉर्म-6 भरवाया जाए। अब तक 08 लाख फॉर्म-6 भरे जा चुके हैं।

  • यह सुनिश्चित किया जाए कि फॉर्म-6 पर्याप्त मात्रा में सभी BLOs के पास उपलब्ध रहे।

  • 01 जनवरी, 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे सभी युवाओं से भी फॉर्म-6 भरवाया जाए, ताकि वे मतदाता बनकर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें।

4. बीएलए और बीएलओ के साथ समन्वय

सभी बूथ लेवल अधिकारी (BLO) अतिशीघ्र अपने बूथ लेवल एजेंट (BLA) के साथ बैठक करें और उन्हें असंग्रहीत मतदाताओं की सूची उपलब्ध कराएँ, ताकि सत्यापन कार्य जल्द पूरा हो सके।असंग्रहीत मतदाताओं के गणना प्रपत्र को BLO ऐप में शत-प्रतिशत अपलोड किया जाए। यह सूची जिला निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर भागवार और सर्चेबल मोड में उपलब्ध होगी, जिससे मतदाता पहचान पत्र संख्या डालकर सूची में नाम खोजा जा सके।मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने ज़ोर देकर कहा कि प्रदेश की मतदाता सूची को पूर्णत: शुद्ध बनाना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता बनने से वंचित न रहे और न ही कोई अपात्र व्यक्ति मतदाता बनने पाए।

Tags