मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदान के लिए किया प्रेरित
Motivated to vote under voter awareness campaign
Sun, 12 May 2024
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ ( आर एल पाण्डेय). रजि0 संस्था जी एस सोशल एण्ड वेल्फेयर सोसाइटी,लखनऊ के तत्वावधान में बाराबंकी क्षेत्र के शोभापुर गांव मजरा मोरारपुर में आर्थिक रूप गरीब एवं असहाय लोगों को घरेलू कपड़ों का वितरण किया गया साथ ही साथ बच्चों को खेल खेल में प्रतियोगिता के माध्यम से पेन,पेन्सिल, चॉकलेट टॉफ़ी और लॉलीपॉप के द्वारा प्रोत्साहित किया गया, कार्यक्रम में भारी संख्या में बच्चों ने पहेली और कविताओं से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा और सबने बच्चों का उत्साहवर्धन तालियाँ के माध्यम से किया।
आगामी लोकसभा इलेक्शन को ध्यान में रखकर मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ, मतदान के लिए सबको प्रेरित किया जाना ही संस्था का उद्देश्य है। जिसमें ग्रामीण महिलाओं और पुरुषों ने शत प्रतिशत मतदान करने के लिए संकल्प लिया। संस्था जी.एस सोशल ग्रुप कि ओर से सर्वश्री उमेश कुमार प्रधान जी विजय कुमार,अमरदीप द्विवेदी, अतुल शुक्ला,अरुण शुक्ला,बब्बू भईया, अर्जुन कुमार, रज्जू,मास्टर विराट ,छोटकू भैया,सर्वश्रीमती एस डी शुक्ला,उषा द्विवेदी,आँचल, इत्यादि ने कार्यक्रम को भव्य बनाने में भरपूर सहयोग दिया।
आप सभी का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अरुण शुक्ला-महासचिव (जी.एस ग्रुप ) ने हृदय से धन्यवाद एवं आभार प्रगट किया।
आप सभी का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अरुण शुक्ला-महासचिव (जी.एस ग्रुप ) ने हृदय से धन्यवाद एवं आभार प्रगट किया।