उत्तर प्रदेश के पूर्व पावरलिफ्टर एवं उपाध्यक्ष के निधन पर खेल प्रेमियों में शोक की लहर
Wave of mourning among sports lovers on the demise of former powerlifter and vice president of Uttar Pradesh
Wed, 4 Dec 2024
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।उत्तर प्रदेश के पूर्व पावरलिफ्टर संघ उपाध्यक्षएवं अंतर्राष्ट्रीय रेफरी गिरीश जोशी के निधन पर पावरलिफ्टर खेल प्रेमियों में शोक की लहर व्याप्त है।
मथुरा रिफायनरी में कार्यरत 67 वर्षीय गिरीश जोशी अंतर्राष्ट्रीय रेफरी के साथ-साथ अपने जमाने में उम्दा पावरलिफ्टर रहे और उत्तर प्रदेश पावर लिफ्टिंग के पूर्व अध्यक्ष भी रहे उनका निधन हल्द्वानी में स्थित अपने निवास पर हुआ। उनके परिवार में दो पुत्र, एक पुत्री तथा पत्नी है।
उनके निधन पर पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जीएस तिवारी, पूर्व वेटलिफ्टिंग कोच जीपी शर्मा,शैलेंद्र श्रीवास्तव, सुरेश पाल सिंह, नरेश बहादुर श्रीवास्तव, हिमांशु तिवारी, अजीत वर्मा, आदि खेल प्रेमियों ने ने उपस्थित होकर उनके निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की एवं उनके परिवार को दुख सहने की शक्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।