Powered by myUpchar

सबके लिए बेहतर जीवन के अवसर प्रदान करने के लिए काम करना है:राजेन्द्र यादव

We have to work towards providing better life opportunities to everyone: Rajendra Yadav
 
We have to work towards providing better life opportunities to everyone: Rajendra Yadav
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय).अकेले चले थे कारवां बन रहा है। महिला गरिमा के निमित्त जागते रहो भारत यात्रा के मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में ऐसा ही आभास हो रहा है। कल रात जिले के नवा पाड़ा गांव में जंगल में रात्रि विश्राम के बाद सुबह जिला मुख्यालय स्थित चंद्रशेखर आजाद राजकीय महाविद्यालय में सेमीनार का आयोजन किया गया।

समाज कार्य में स्नातक और स्नातकोत्तर कर रहे छात्रों को संबोधित करते हुए यात्रा संयोजक राजेन्द्र यादव ने कहा कि समाज कार्य के विद्यार्थियों का और यात्री दल का सामूहिक लक्ष्य सबके लिए बेहतर जीवन के अवसर प्रदान करने के लिए काम करना है। यात्री दल का स्वागत करते हुए समाज कार्य प्राध्यापक प्रकाश मेड़ा ने कहा कि महिलाओं के लिए उत्पन्न हो रही विषम परिस्थितियों में जागते रहो भारत यात्रा प्राथमिकता का मुद्दा बन चुका है। यात्री दल ने इस गम्भीर मामले पर समाज का ध्यान आकर्षित करना भविष्य के लिए आशा की किरण है। इस दौरान छात्रों के साथ समूह चर्चा का आयोजन भी किया। मोबाइल के नशे की शिकार नई पीढ़ी का कहना था कि मोबाइल की लत खतरनाक सन्देश दे रही है। समाज कार्य छात्र पप्पू सिंह भूरिया ने कहा कि मैं गत छः महीने से मोबाइल छोड़ने का प्रयास कर रहा हूं लेकिन मोबाइल मुझे छोड़ नहीं रहा। उन्होंने बताया कि कई बार न चाहते हुए व्यर्थ का मसाला परोसा जाता है।


दोपहर बाद आदिवासी चेतना शिक्षा समिति द्वारा आयोजित सम्मेलन में आदिवासी महिला संघ झाबुआ की बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए यात्री गुजरात से जम्मूबेन ने कहा कि नारी जितनी कोमल है उतनी ही कठोर भी हो सकती है। इतिहास सावित्रीबाई फुले, रानी लक्ष्मी बाई, अहिल्याबाई होलकर और अरुणा आसफ अली जैसी वीरांगनाओं का साक्षी है। रतलाम आपदा प्रबंधन की जिला कमांडेंडेंट रोशनी डामोर ने कहा कि परिवार के बुजुर्गो को बच्चों की गतिविधि पर दैनिक आधार पर निगरानी रखने की ज़रूरत है। मोबाइल में उपलब्ध अवांछित सामग्री के चयन की समझ बच्चों में नहीं है। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने महिला सुरक्षा के मुद्दे पर नाटक मंचन भी किया। कार्यक्रम आयोजक बैंडिक दामोर, सहित मोहन डामोर, पैट्रिक डामोर विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Tags