वृक्ष लगाकर हम समाज को जागरूक करें

Let us make the society aware by planting trees
 
Let us make the society aware by planting trees
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पांडेय)। राजकीय इंटर कॉलेज लाठर देवा हूण नारसन की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान ममता देवी के प्रतिनिधि अशोक चौधरी ने भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वृक्ष लगाकर हम समाज को जागरूक करें जिससे पृथ्वी को प्रदूषण मुक्त बनाया जा सके।
विद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी संदीप वर्मा ने बताया कि एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम केंद्र सरकार द्वारा संचालित किया जा रहा है जिसका उद्देश्य आम लोगों को पौधे लगाने के लिए प्रेरित करना और पर्यावरण को सुरक्षित करना है।  आयोजन के दौरान शिक्षक अरविंद कुमार, रवि कुमार, आलोक कुमार द्विवेदी तथा समाजसेवी तेजपाल, नितेश चौधरी, ज्ञानचंद जोशी, नेहरू युवा केंद्र नारसन  समन्वयक अब्दुल रहमान, राष्ट्रीय सेवा योजना सेवक रमन, पिंकी, अभय,, साकिब, शिवानी, रिया, मुस्कान आदि ने उपस्थित होकर अपना सहयोग दिया। अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी संदीप वर्मा ने सभी का आभार प्रकट किया।

Tags