कुछ ऐसा जतन सब मिलके करैं हमनवा, लुटने न पाए अपना वतन नये साल में
We all should do something like this together, so that our country does not get looted in the new year.
Mon, 6 Jan 2025
लखनऊ डेस्क(आर एल पाण्डेय)।गर्मी हो, सर्दी हो या बरसात हो तमाम चुनौतियों के बीच प्रत्येक सुबह समाचार पत्र पहुंचाने वाले समाचार पत्र वितरकों को इस कड़कती ठंड से राहत मिले इसके लिए सामाजिक और सांस्कृतिक संस्था सुरभि कल्चरल ग्रुप द्वारा आओ हाथ बढ़ाए अभियान के तहत रविवार को गर्म वस्त्रों का वितरण किया.बंसल लॉन, विक्रम नगर मानक नगर में आयोजित कार्यक्रम में डेढ़ दर्जन से अधिक समाचार पत्र वितरकों को मोजे , दस्ताने ,मफलर टोपी आदि गर्म वस्त्रों का वितरण किया गया। इस अवसर मुख्य अतिथि मेदांता हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर अजय कुमार शुक्ला ने कहा कि आपके जज्बे और हिम्मत को सलाम है
आप सभी बहुत सराहनीय कार्य कर रहें है। विशिष्ट अतिथि संयोजक युवा महोत्सव एवं वरिष्ठ सांस्कृतिक कर्मी मयंक रंजन, वरिष्ठ रचनाकार और समाजसेवी संजय मल्होत्रा हमनवा ने सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं। नृत्य गुरु वर्षा सिंह,रंगकर्मी कृतिका सिंह , नृत्यांगना गनीव सलूजा , कुकिंग एक्सपर्ट मीता भास्कर, समाजसेवी डॉ मनु चौहान ,रुचि अरोरा , ममता सक्सेना , मो आमिर समी, डॉ. सुधा मिश्रा की सहायता से हुए कार्यक्रम कार्यक्रम का संचालन टीचर इंचार्ज कामनेषु कुमार ने किया। संयोजक संस्था के सचिव शैलेंद्र सक्सेना रहें।