West Indies vs Australia, 3rd Test : मिचेल स्टार्क ने रचा इतिहास: 100वां टेस्ट खेलते ही ग्लेन मैक्ग्रा की खास लिस्ट में हुए शामिल

Mitchell Starc created history: Joined Glenn McGrath's special list as soon as he played his 100th Test
 
West Indies vs Australia, 3rd Test :

West Indies vs Australia, 3rd Test : किंग्स्टन के सबीना पार्क स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे टेस्ट मैच की शुरुआत हो चुकी है और पहले ही दिन ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली है। जैसे ही स्टार्क मैदान पर उतरे, उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 100वां मुकाबला पूरा कर लिया।

इस उपलब्धि के साथ ही स्टार्क 100 टेस्ट खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के केवल दूसरे तेज गेंदबाज़ बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज पेसर ग्लेन मैक्ग्रा ने किया था। स्टार्क, जिन्होंने दिसंबर 2011 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था, अब तक यह मुकाम हासिल करने वाले 15वें ऑस्ट्रेलियाई और 11वें तेज गेंदबाज़ बन चुके हैं।

100 या उससे अधिक टेस्ट खेलने वाले प्रमुख तेज गेंदबाज़

जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड)
स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड)
कर्टनी वॉल्श (वेस्टइंडीज)
ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया)
चमिंडा वास (श्रीलंका)
शॉन पोलक (दक्षिण अफ्रीका)
टिम साउदी (न्यूजीलैंड)
इशांत शर्मा (भारत)
वसीम अकरम (पाकिस्तान)
मखाया एंटिनी (दक्षिण अफ्रीका)
मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)

400 विकेट के करीब मिचेल स्टार्क

स्टार्क अब टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट के आंकड़े को छूने के बेहद करीब हैं। तीसरे टेस्ट से पहले उनके नाम 99 मैचों में 395 विकेट थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने एक विकेट झटका, जिससे उनका आंकड़ा 396 विकेट तक पहुंच गया। यदि वे इस मैच में 4 और विकेट चटका लेते हैं, तो वह 400 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के चौथे गेंदबाज बन जाएंगे।
अब तक यह उपलब्धि शेन वॉर्न (708 विकेट), ग्लेन मैक्ग्रा (563 विकेट) और नाथन लायन (562 विकेट) के नाम रही है। खास बात यह है कि अभी तक कोई भी ऑस्ट्रेलियाई बाएं हाथ का गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट तक नहीं पहुंच पाया है। यदि स्टार्क यह उपलब्धि हासिल करते हैं, तो वह वसीम अकरम और रंगना हेराथ के बाद यह मुकाम पाने वाले दुनिया के तीसरे बाएं हाथ के गेंदबाज बनेंगे।

 ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

1. शेन वॉर्न – 708 विकेट
2. ग्लेन मैक्ग्रा – 563 विकेट
3. नाथन लायन – 562 विकेट
4. मिचेल स्टार्क – 396 विकेट
5. डेनिस लिली – 355 विकेट

तीसरे टेस्ट की पहली पारी: ऑस्ट्रेलिया का संघर्ष

हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी ऐतिहासिक बढ़त के बावजूद तीसरे टेस्ट की पहली पारी में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी। पूरी टीम महज 225 रन पर सिमट गई। वेस्टइंडीज की ओर से शमार जोसेफ ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4 विकेट हासिल किए। वहीं जेडन सील्स और जस्टिन ग्रीव्स ने 3-3 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी।
जवाब में वेस्टइंडीज ने दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 16 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया पहले ही इस तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुका है।

Tags