Traffic Rules 2024 : 1 जून से DL और RTO के नियमों में होंगे, ये ख़ास बदलाव 

What Are The New Rules For Driving Licences In India?
driving licence new rules 2024

What Is The New vehicle Act 2024?

What Is The New Driving Law In India?

Driving Licence New Rules 2024

Traffic Rule In Hindi : अगर आप भी अपना ड्राइविंग लाइसेंस यानी डीएल बनवाने की सोच रहे हैं तो आने वाली 1 जून आपके लिए एक बड़ा तोहफा लेकर आने वाली है... बात दरअसल ये है कि ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना बड़ा टेढ़ी खीर समझा जाता है... आपको आरटीओ कार्यालय के इतने चक्कर लगाने पड़ते हैं कि कोई हद नहीं, और सबसे मुश्किल काम तो ये कि ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ड्राइविंग टेस्ट को भी पास करना होता है जिसमें हमेशा देरी होती है...

ट्रैफिक के नए नियम क्या है 2024?

आपको मालूम ही है कि बिना ड्राइविंग टेस्ट पास किये बिना आपको ड्राइविंग लाइसेंस जारी नहीं किया जा सकता है... हमारे देश में ड्राइविंग लाइसेंस हासिल करना एक मुश्किल process होता है, क्योंकि इसके लिए आवेदक को कई तरह के फॉर्म भरने होते है लेकिन अब नियमों में बदलाव किये गए है... 

driving licence new rules 2024

आपको बता दें कि 1 जून से ड्राइवर लाइसेंस बनवाने के लिए RTO में टेस्ट देने जाने की जरूरत नहीं होगी... लाइसेंस बनवाने वाले लोग अपनी पसंद के ड्राइविंग स्कूल में टेस्ट दे सकेंगे... सरकार 1 जून से प्राइवेट ड्राइविंग स्कूल वालों को प्रमाणपत्र जारी करने के लिए Authorized करने जा रही है...  जिसके आधार पर आप आगे के actions पूरे कर सकते हैं... सरकार का मानना है कि इससे सिस्टम में Transparency आएगी...

ड्राइविंग लाइसेंस के क्या नियम होंगे?

बस सबसे बड़ी बात जो आपको ध्यान रखने की जरूरत है वो ये है कि हर ड्राइविंग स्कूल पर ये नियम लागू नहीं होता और न ही उन्हें ड्राइविंग लाइसेंस इशू करने की इजाजत है... जारी हुए नोटिफिकेशन के मुताबिक सिर्फ वो ड्राइविंग स्कूल ही DL जारी कर सकेंगे जो कुछ जरूरी शर्तों को पूरा करते हैं... और वो शर्तें क्या हैं, चलिए जानते हैं...

driving licence new rules 2024

वो ट्रेनिंग सेंटर, जो कम से कम 1 एकड़ की जमीन पर बने हैं सिर्फ वो ही लाइसेंस इश्यू कर सकते हैं... वहीं 4-व्हीलर्स की ट्रेनिंग के लिए 2 एकड़ जमीन होना जरूरी है... इसके अलावा ड्राइविंग सेंटर में टेस्ट फैसिलिटी होनी चाहिए... साथ ही जो लोग राइडर्स या coming ड्राइवर्स को ट्रेनिंग दे रहे हैं उनके पास कम से कम हाई स्कूल डिप्लोमा या इसके आसपास की डिग्री होना जरूरी है... और तो औल ट्रेनर के पास कम से कम 5 साल का ड्राइविंग एक्सपीरियंस होना जरूरी है...

लाइसेंस का चालान कितना है 2024 

ये तो रही ड्राइविंग लाइसेंस की बात, ट्रैफिक चालान में भी बदलाव होने जा रहा है... रिपोर्ट्स के मुताबिक ओवर स्पीडिंग के लिए 1000 से 2000 रुपये तक का चालान काटा जा सकता है... इसके अलावा कम उम्र में ड्राइविंग करता पाए जाने के लिए भी चालान रिवाइज किया जा सकता है... अगर किसी की उम्र 18 साल से कम है और उसे ड्राइविंग करते पकड़ा गया तो 25 हजार रुपये तक का चालान कट सकता है... तो हमारी ये रिपोर्ट अपने उन दोस्तों को जरूर भेजिए जो ओवर स्पीडिंग के महारथी हैं या अपने आसपास के उन बच्चों को भेजिए जो 18 साल के हुए भी नहीं है और सड़क पर राइडर बने फिरते हैं...

Share this story