Powered by myUpchar

औरंगजेब को अपना आदर्श मानने वाले गौ माता एवं गौशाला के विषय में क्या जानते हैं - हिंदू देव प्रकाश शुक्ला

What do those who consider Aurangzeb as their ideal know about cow mother and cowshed - Hindu Dev Prakash Shukla
 
What do those who consider Aurangzeb as their ideal know about cow mother and cowshed - Hindu Dev Prakash Shukla
 लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा दिए गए बयान, जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर गौशाला के नाम पर दुर्गंध फैलाने का आरोप लगाया, जिसको लेकर विवाद गहरा गया है। इस बयान के विरोध में राष्ट्रीय युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिंदू देव प्रकाश शुक्ला ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

What do those who consider Aurangzeb as their ideal know about cow mother and cowshed - Hindu Dev Prakash Shukla

हिंदू देव प्रकाश शुक्ला ने कहा कि गौ माता सनातन संस्कृति की आधारशिला हैं, जिनमें 33 कोटि देवी-देवताओं का वास होता है। उन्होंने कहा, "गौशाला को दुर्गंध फैलाने वाला स्थान बताना हमारे वेदों और पुराणों का अपमान है। अखिलेश यादव को अपने इस बयान पर शर्म आनी चाहिए।"

What do those who consider Aurangzeb as their ideal know about cow mother and cowshed - Hindu Dev Prakash Shukla

उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गौ रक्षा और सनातन धर्म की रक्षा के लिए कार्य कर रहे हैं, जबकि अखिलेश यादव 'सेंट पार्क' और फूलों की बात कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव की विचारधारा के कारण हिंदुओं की बहन-बेटियों पर अत्याचार हुए और गौ माता की खुलेआम हत्या हुई।

What do those who consider Aurangzeb as their ideal know about cow mother and cowshed - Hindu Dev Prakash Shukla

राष्ट्रीय युवा वाहिनी परिवार ने ऐलान किया है कि अब वे पूरी ताकत से योगी आदित्यनाथ को दोबारा मुख्यमंत्री और फिर देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए कार्य करेंगे। शुक्ला ने सवाल उठाया कि अब वे सारे जगद्गुरु कहां हैं जो धर्म और गौ रक्षा की बातें करते हैं? अंत में, राष्ट्रीय युवा वाहिनी ने अखिलेश यादव के इस बयान की घोर निंदा की और कहा कि सनातन धर्म का अपमान किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा।

Tags